Ragini Nayak Targetted BJP: दिल्ली लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, "जनता हो होने वाली परेशानियों से बीजेपी कोई लेना देनान नहीं है. बीजेपी वाले एक तरफ बहन-बेटियों को ‘लाड़ली’ कहते हैं और दूसरी तरफ वह महंगाई की चौतरफा मार सह रही बहन-बेटियों का मजाक बनाते हैं."


उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए उस बहन-बेटी के आंसू की कोई कीमत नहीं है. यूपीए सरकार के कार्यकाल में जिस महंगाई को ​बीजेपी वाले ‘डायन’ कहते थे, आज उसे ‘डार्लिंग’ बना घूम रहे हैं. महंगाई का हाल यह है कि आज लोगों के पास थाली है तो खाना नहीं, डिग्री है तो नौकरी नहीं, वाहन है तो पेट्रोल-डीजल नहीं, सिलेंडर है तो एलपीजी गैस नहीं, शौचालय है तो पानी नहीं, जीवन है पर सुख-चैन नहीं. इसके बावजूद पीएम मोदी जी इसे ‘अच्छे दिन’ और ‘अमृतकाल’ बताते हैं.


'दूध, दही, पनीर पर भी लगा दी जीएसटी'


रागिनी नायक का दावा है कि दूध, दही, पनीर, छाछ जैसी खाने पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर भी इस सरकार ने जीएसटी लगा दी है. विडंबना देखिए, अस्पताल के बिस्तर पर 5 फीसदी जीएसटी है और हीरों पर 1.5 प्रतिशत. पिछले 7 से 8 वर्षों में मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए के लोन माफ किए. कॉरपोरेट सेक्टर के लिए करीब 1.5 लाख करोड़ टैक्स की कटौती की गई. आम जनता से 27.5 लाख करोड़ रुपए इंधन टैक्स के रूप में वसूला गया.


देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने तो प्याज की बढ़ती कीमतों से पल्ला झाड़ते हुए कह दिया था कि “मैं तो प्याज नहीं खाती” यानि प्याज महंगी हो तो जनता प्याज खाना छोड़ दें। इसी तर्ज पर पेट्रोल-डीजल सेन्चुरी लगाए तो तो बैलगाड़ी चलाने लगें. एलपीजी सिलेंडर 1100 रुपये का हो जाए तो चूल्हा फूंकने लगें. 2 करोड़ नौकरी जुमला साबित हो तो नाली की गैस से पकोड़ा तलने लगें. 


पीएम बताएं- कौन किसका मंगलसूत्र छीन रहा?


कांग्रेस नेता रागिनी ने कहा, "अभी मोदी जी मंगलसूत्र की बात कर रहे थे. जब सोना 75 हजार रुपये तोला कर दिया है. मोदी जी ने कितनी मां-बहनों सोने का मंगलसूत्र बनवा पा रही हैं, ये सभी जानते हैं. अब बताइए, कौन- किसका मंगलसूत्र छीन रहा है?"


स्वाति मालीवाल केस: दिल्ली BJP महिला मोर्चा का प्रदर्शन