PM Modi Mother Health: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) की आज बुधवार (28 दिसंबर) को तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें अहदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta Hospital) में भर्ती कराया गया. इसके बाद कई राजनेताओं ने पीएम मोदी की मां के स्वास्थ्य को लेकर भावुक होते हुए ट्वीट किए. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं."



सही परवरिश और संस्कार यही होता है


वहीं राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि पीएम मोदी पर तल्ख रहने वाले राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए प्यार लुटाया है. राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर लोगों का कहना है कि एक सच्चा नेता यही होता है जो नफरत नहीं करे. इसके साथ ही कुछ लोग कह रहे हैं कि एक सही परवरिश और संस्कार यही होता है.


सदन में पीएम मोदी को लगाया था गले


इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक अलग अंदाज में हैं और उनकी भारत जोड़ो यात्रा भी उनके लिए काफी मजबूत बन रही है. ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल ने राजनीति के मुद्दों को छोड़कर पीएम मोदी के लिए इस तरह का ट्वीट किया है. एक बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी सदन में चर्चा करते हुए पीएम मोदी को गले से लगा लिए थे. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी यही कहते हैं कि देश में फैल रही नफरत को प्यार से ही खत्म किया जा सकता है.


अस्पताल में मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को तबीयत खराब होने के बाद सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबियत को लेकर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. वहीं पीएम मोदी बीमार मां से मिलने आज दोपहर में अस्पताल पहुंचे और वहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे. इस दौरान पीए मोदी ने अस्पताल में डॉक्टरों से भी बात की. इनके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हीराबेन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे.


Rahul Gandhi On Marriage: शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए? राहुल गांधी ने बता दी अपनी च्वाइस