मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान से कांग्रेस का किनारा, संदीप दीक्षित बोले- 'वह सामान्य कार्यकर्ता से...'
Mani Shankar Aiyar Statement Row: मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान ने कांग्रेस के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी है. मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है.
Sandeep Dikshit On Mani Shankar Aiyar: सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने अपने बयान से चुनावी मौसम में कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंने पाकिस्तान से बात करने की वकालत करते हुए पड़ोसी देश को इज्जत देने की बात की है. मणिशंकर अय्यर के बयान पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए एक डिफेंडर बन गई है. अब मणिशंकर के बयान पर कांग्रेस की ओर प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ''वो जो कहते हैं वह उनकी निजी राय है.''
पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा, ''मणिशंकर अय्यर सामान्य कार्यकर्ता से ज्यादा कुछ नहीं हैं, वो जो कहते हैं वो उनकी निजी राय है. उन्होंने जो कहा है वो बेहद गलत है. मैं निंदा करता हूं. पाकिस्तान ने आतंक को जन्म दिया है. हर देश की कुछ ताकत होती है. हमारी फौज उनका मुकाबला करने में सक्षम है.''
बीजेपी को देश के बारे में बोलने का नहीं हक- संदीप
हालांकि संदीप दीक्षित ने साथ ही बीजेपी को भी घेरते हुए कहा, ''तीन चरणों के चुनाव के बाद बीजेपी घबराई हुई है. पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली इंदिरा गांधी को भला बुरा बोलने वाली बीजेपी को देश के बारे में बोलने का हक नहीं है.' दरअसल, एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. हम अगर उसे इज्जत नहीं देंगे और कोई पागल नेता आ गया. उसने परमाणु बम का इस्तेमाल कर लिया तो हम क्या करेंगे.''
आज फिर बचाव की मुद्रा में आ जाएगी कांग्रेस- बीजेपी
मणिशंकर अय्यर के इसी बयान पर बीजेपी बिफरी हुई है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''कांग्रेस और राहुल गांधी की विचारधारा खुलकर सामने आ गई है. कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान और पाकिस्तान के आतंक का समर्थक बन गई है. आज एकबार फिर कांग्रेस मणिशंकर अय्यर के बयान से दूरी बनाने की कोशिश करेगी जैसा 26/11 को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर किया था. कई उदाहरण हैं जो कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाती है जो पाकिस्तान का बचाव करने वाली है.''
ये भी पढ़ें- Delhi: 'उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी ने की लिव इन पार्टनर के साथ संबंध बनाने की मांग', हाई कोर्ट ने क्या कहा?