Delhi: LG विनय सक्सेना से मिले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, CM केजरीवाल के आरोपों को लेकर कर दी ये मांग
Sandeep Dikshit Meets LG: संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथी पिछले 8 सालों से उनके खिलाफ दुष्प्रचार करते आ रहे हैं, या तो उन आरोपों की जांच की जाए या फिर उन्हें झूठा करार दिया जाए.
Sandeep Dikshit News: कांग्रेस (Congress) नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) से मुलाकात कर आग्रह किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की जाए. उन्होंने एलजी को आप सरकार (AAP Government) पर अपने खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें तीन पन्नों का एक पत्र सौंपा.
एलजी को सौंपे पत्र को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं आज एलजी से मिला और उनसे प्रार्थना की वे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, उनकी मीडिया और उनकी पार्टी के लोग पिछले आठ सालों में उनके खिलाफ जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आए हैं या तो उसकी जांच हो या फिर उन्हें झूठा करार दिया जाए." दिल्ली LG को लिखी चिट्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने केजरीवाल सरकार पर उनकी संपत्ति और कारोबार को लेकर मीडिया में और सार्वजनिक तौर पूरी तरह से मनगढंत और झूठी बातें फैलाने का आरोप लगाया.
'केजरीवाल की ओर से उनके खिलाफ किया जा रहा दुष्प्रचार'
चिट्ठी में उन्होंने कहा कि मुझे पिछले दो सालों में और अब भी मुझसे लोगों द्वारा पूछने के साथ-साथ सहयोगियों और दोस्तों से प्रतिक्रिया के माध्यम से पता चला है कि मेरे खिलाफ एक दुर्भाग्यपूर्ण अभियान अभी भी चल रह है, जो व्यक्तिगत रूप से अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोगों द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि इन अभियानों में उन व्यवसायों, उद्योगों और संपत्तियों के बारे में बात की जाती है जो कथित तौर पर मेरे पास हैं या जिनमें मैंने निवेश किया हुआ है.
संदीप दीक्षित ने जारी की ये सूची
दीक्षित ने आगे लिखा कि केजरीवाल ने व्यक्तिगत रूप से अपने सहयोगियों, पुलिस अधिकारियों, नौकरशाहों, पत्रकारों, ऑटो चालकों, बस चालकों आदि से भी इस तरह के आरोपों की बात की है और मैं उनकी बातों को एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की आदतन बातों के रूप में नहीं ले सकता. दीक्षित ने उन व्यवसायों की सूचि भी जारी की, जिनसे वो जुड़े हुए हैं.
जानिए संदीप दीक्षित ने और क्या कहा?
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी इन कथित संपत्तियों और व्यवसायों में से प्रत्येक की जांच होनी चाहिए और अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी और उन सभी से जिनका जिक्र में गवाह के रूप में कर चुका हूं, उन सबसे इन आरोपों पर सबूत मांगे जाने चाहिए क्योंकि ये लोग सार्वजनिक रूप से अपने द्वारा लगाए गए आरोपों के अपने पास सबूत होने का दावा करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Narela Jail: नरेला में बनेगी दिल्ली की चौथी जेल, यहां रखें जाएंगे खतरनाक आतंकी और गैंगस्टर