Delhi Latest News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध के मामलों को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, दुर्भाग्य कि बात क्या है कि दिल्ली पुलिस की जो कमजोरी है वो तो है ही आम आदमी पार्टी सरकार होने के बावजूद हर चीज में अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही. आप अपनी जिम्मेदारी तो निभाइए.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "दिल्ली में अपराध और दिल्ली की जो अपराधिक स्थिति रही है वो ऐसा कुछ नहीं है कि आज बहुत ज्यादा खराब हो गई है कल कुछ कम थी. कांग्रेस में हम लोग हमेशा से इस मुद्दे को लेकर सजग रहे हैं और लगातार इसे उठाते रहे हैं. आपने देखा होगा कि जब भी इस तरह के गंभीर अपराध या घटनाएं होती हैं, हम हमेशा मौके पर पहुंचते हैं. पिछले चार-पांच सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि आप ने प्रशासनिक तरीके से क्राइम के मुद्दे को उठाया हो."
आप अपनी भी बात करिए-संदीप दीक्षित
उन्होंने कहा, "आप भी सरकार में हो आप कम से कम किसी मुद्दे पर चर्चा करते. दिल्ली असेंबली में पहले भी चर्चा करते. आप पुलिस से पूछते कि किस तरह के इंतजाम की आपको जरूरत है. याद होगा इन्होंने कहा था कि हर सड़क पर सीसीटीवी लगा देंगे, अब उन सीसीटीवी का क्या हुआ? आपने कहा था कि हर सड़क पर लाइट लग जाएगी, कोई चौराहा बिना रोशनी के नहीं रहेगा. अब आधे से ज्यादा चौराहों पर लाइट नहीं जलती दिखती है, तो उसका इंतजाम क्या? आप अपनी भी बात करिए."
संदीप दीक्षित ने कहा, "आपने बसों में मार्शल लगाए खुद ही हटा भी दिए. उनको लगाने की जिम्मेदारी आपने एलजी पर डाल दी, लेकिन डीटीसी में अगर आप महिलाओं से पूछ लीजिए कि उनका अनुभव कुछ बेहतर हुआ है कि नहीं? दुर्भाग्य कि बात क्या है कि दिल्ली पुलिस की जो कमजोरी है वो तो है ही आम आदमी पार्टी हर चीज में सरकार होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही. आप अपनी जिम्मेदारी तो निभाइए."