Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा, पर कांग्रेस नेता उदित राज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनसे पहले कांग्रेस स्पष्ट कर चुकी है कि गठबंधन नहीं होगा. ऐसे में अलाएंस का सवाल ही कहां उठता है. 


उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद रहे उदित राज के अनुसार, "कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव पहले ही कह चुके हैं कि हम कोई गठबंधन नहीं करेंगे. जब कांग्रेस ने कह ही दिया है तो फिर ये सवाल कहां उठता है? इसका मतलब है कि वो डरे हुए हैं और ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि कांग्रेस समझौता कर ले."






उन्होंने आगे कहा, "जब ये बात साफ हो गई है तो फिर ऐसा दोबारा गठबंधन नहीं होना चाहिए. एक हफ्ते पहले दिल्ली कांग्रेस ने कहा था कि हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे."


'हम अकेले लड़ेंगे चुनाव'


दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान कांग्रेस या किसी से गठबंधन नहीं करेंगे. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. 


इसके बाद पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आम आदमी पर निशाना साधा था. अब उदित राज का कहना है कि इस मसले पर कांग्रेस ने अपना मंतव्य पहले ही साफ कर दिया था. 


यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 : 'जनलोकपाल का गठन न होना आप सरकार की...', देवेंद्र यादव का दावा