कांग्रेस नेता उदित राज का चौंकाने वाला दावा, 'BJP के सर्वे में दिख रहा है कि मैं जीत सकता था लेकिन...'
Udit Raj Claim: दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा चुनाव में हार के लिए पार्टी नेताओं के भीतरघात को प्रमुख वजह माना है. कुछ लोगों ने खुलकर तो कुछ ने परदे के पीछे से हराने में भूमिका निभाई.
![कांग्रेस नेता उदित राज का चौंकाने वाला दावा, 'BJP के सर्वे में दिख रहा है कि मैं जीत सकता था लेकिन...' Congress leader Udit Raj shocking claim BJP survey shows ourt party win Lok sabha Election from North west Delhi कांग्रेस नेता उदित राज का चौंकाने वाला दावा, 'BJP के सर्वे में दिख रहा है कि मैं जीत सकता था लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/ae2c2a83d7f159b3f4612531a9321bca1720429336581645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udit Raj News: कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट चुनाव हारने के एक महीने के बाद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने खुद की हार की वजह इंडिया गठबंधन के सहयोगी आम आदमी पार्टी और अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं का भीतरघात करार दिया है. इस बात का खुलासा उन्होंने पार्टी को सौंपी रिपोर्ट में भी किया है.
दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज आप और कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा कि आप के विधायकों ने लोकसभा चुनाव में उनका साथ नहीं दिया. उन्हें डर था की आने वाले एक साल में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है. हालांकि, उनके छोटे कार्यकर्ता साथ दे रहे थे.
#WATCH | Delhi: "... BJP's internal survey showed I would win. I was sabotaged internally by my own party...," says Congress leader Udit Raj On his loss from the North-West Delhi constituency in the Lok Sabha Elections.
— ANI (@ANI) July 8, 2024
He says, "... In the end, AAP MLAs developed an… pic.twitter.com/O0uLd2KKli
'अपनों ने दिया धोखा'
इसी तरह उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि कुछ लोगों ने हमारे खिलाफ काम किया. उन्होंने कहा कि अगर ये लोग चुनाव में ईमानदारी से साथ देते तो चुनाव परिणाम कुछ और होता. कांग्रेस नेता उदित राज ने लोकसभा चुनाव में उत्तर-पश्चिम दिल्ली सीट से मिली हार पर कहा, "बीजेपी के आंतरिक सर्वेक्षण में भी दिखाया गया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली सट पर कांग्रेस चुनाव जीत सकती है. मुझे मेरी ही पार्टी के ही लोगों ने अंदरूनी तौर पर नुकसान पहुंचाया."
चुनाव में हार की ये है वजह
चुनाव के दौरान आप विधायकों के बीच यह धारणा बन गई कि अगर लोकसभा चुनाव में लोग कांग्रेस को वोट दे देते हैं, तो वे आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को वोट न देकर कांग्रेस को ही देना पसंद करेंगे. इन सब वजहों से उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मेरे खिलाफ साजिश रची गई. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण विरोधी और जाट विरोधी अभियान चलाया. मेरे बारे में कहा गया कि मैं, बाहरी हूं. बीजेपी ने कुछ भी गलत नहीं किया. कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने मेरे खिलाफ कार्ड खेल दिया. वही लोग पार्टी में ऊपर उठ रहे हैं. पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार लोगों को बढ़ावा दिया जा रहा है.
2.90 लाख वोट से हारे थे चुनाव
बता दें कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया कांग्रेस के उदित राज को सियासी शिकस्त देने में सफल रहे थे. बीजेपी प्रत्याशी चंदोलिया ने को चुनाव में कुल 8,66,483 वोट मिले थे. जबकि उदित राज को इसी सीट पर 5,75,634 वोट मिले. योगेंद्र चंदोलिया ने करीब दो लाख 90 हजार मतों कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में सफल रहे. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने तीसरी बार लगातार जीत दर्ज करने में सफल हुई. इसके साथ ही बीजेपी के हिस्से में सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक बनाने रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.
'मणिपुर एक साल से जल रहा है, लेकिन...', पीएम मोदी के रवैये पर सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)