48 Years of Emergency: 'इमरजेंसी लगा कांग्रेस ने देश को कालकोठरी बना दिया था' BJP नेता बोले - उस जख्म को देश कभी...
Emergency News: 25 जून 1975 को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को सीमित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया गया था.
![48 Years of Emergency: 'इमरजेंसी लगा कांग्रेस ने देश को कालकोठरी बना दिया था' BJP नेता बोले - उस जख्म को देश कभी... Congress made country a dungeon by imposing emergency BJP leader said country will never heal that wound 48 Years of Emergency: 'इमरजेंसी लगा कांग्रेस ने देश को कालकोठरी बना दिया था' BJP नेता बोले - उस जख्म को देश कभी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/6517ead9ff6165af146463d3120d118f1687680930463645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: आज के दिन ही 25 जून 1975 को देश में लगे राष्ट्रीय आपातकाल का आज 48 वर्ष पूरे हो गए. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज शाम अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें आपातकाल को लेकर बरसी और विरोध सभाएं और काला दिवस कार्यक्रम शामिल है. आपातकाल की बरसी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, लोकसभा सांसद सहित अन्य मंत्री व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
बता दें कि आज ही के दिन 25 जून 1975 को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को सीमित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया गया था. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस दौरान संघर्ष करने वाले राजनेताओं को याद करते हुए उन्हें नमन किया और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है.
आज शाम से 10 जगह पर हैं बीजेपी कार्यक्रम
राष्ट्रीय आपातकाल को लगे आज 48 वर्ष पूरे हो गए और अभी भी भारतीय जनता पार्टी को इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है. आज दिल्ली में अनेक जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश को कालकोठरी बना दिया गया था और उस जख्म को देश कभी भूल नहीं सकता. भारतीय संविधान के लिए काला दिवस के रूप में मनाए जाने वाला यह दिन बताने के लिए पर्याप्त है कि किस प्रकार कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सत्ता के नशे में चूर रही है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 21 महीने के लिए देश में राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया था और बीजेपी ने हमेशा से ही इसका विरोध किया है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने आज शाम 5 बजकर 30 मिनट से दिल्ली के 10 अलग-अलग जगहों पर विरोध सभाएं, काला दिवस और राष्ट्रीय आपातकाल की बरसी मनाने का फैसला लिया है. बीजेपी की ओर से आज दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा, करोल बाग जिला, नई दिल्ली जिला, उत्तर पश्चिम जिला, दक्षिण दिल्ली जिला, उत्तरी दिल्ली जिला में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि .केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर लोगों को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में उपलब्धियों को भी बताया जाएगा. इसके अलावा, आज राष्ट्रीय आपातकाल के 48 वर्ष पूरे होने पर विरोध सभा का भी आयोजन होगा. दिल्ली के लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इस विरोध सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी, सांसद गौतम गंभीर, सांसद मीनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी, सांसद हंसराज हंस, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदीप जैन, नंदकिशोर सहित वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)