Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ही कांग्रेस के लिए टेंशन की स्थिति बन गई. एक अलका लांबा तो चुनावी मैदान में आने से मना कर दिया था तो दूसरी तरफ यह भी सामने आ रहा है कि मनीष चतरथ भी चुनाव नहीं लड़ना चाहते. कांग्रेस ने उन्हें न्यू राजेंद्र नगर सीट से टिकट देने की योजना बनाई थी, लेकिन चतरथ ने इसके लिए मना कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने इस सीट से विनीत यादव को अपना उम्मीदवार बनाया.
जानकारी के लिए बता दें कि मनीष चतरथ ने दिल्ली में कई प्रमुख पदों की जिम्मेदारी संभाली है. वहीं, कुछ समय पहले तक वह अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के भी पार्टी प्रभारी थे.
अलका लांबा ने कर दिया था इनकार
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर 26 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. हालांकि, ओखला और कालकाजी सीट पर अभी तक नाम फाइनल नहीं हुए हैं. कांग्रेस ने यूं तो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित और मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को अपना कैंडिडेट बनाया है. हालांकि, सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से अभी तक किसी का नाम पेश नहीं किया है.
एक ओर कांग्रेस में सीएम आतिशी के खिलाफ अलका लांबा को लड़ाने की चर्चा थी, लेकिन फिर लांबा ने चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दिया. जानकारी सामने आई थी कि पार्टी नेताओं ने अलका लांबा के नाम पर मुहर लगा दी थी, लेकिन फिर वह पीछे हट गईं.
चांदनी चौक से लड़ने की जताई थी इच्छा
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अलका लांबा केवल कालकाजी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं या फिर दिल्ली में कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहतीं. हालांकि लोकसभा चुनाव के समय जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया था कि अगर मौका मिला तो वह चांदनी चौक से अपनी किस्मत आजमाना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस को लेकर AAP नेताओं में भारी नाराजगी, इंडिया एलायंस के नेताओं से मिलकर बनाएगी ये प्लान