Women Wrestlers Controversy Update: रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया ( Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर महिला रेसलरों द्वारा यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाने के बाद से यह मसला अब सियासी बवाल का मुद्दा भी बन गया है. इस मसले को लेकर जहां ओलंपिक पदक विजेता रेसलर्स का प्रदर्शन दूसरे दिन भी दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी है, वहीं हरियाणा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस मामले को लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. 


दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार अभिभावक होती है! लेकिन इतने गंभीर मामले में अबतक हरियाणा सरकार की चुप्पी हैरान व परेशान करने वाली है. देश का नाम रोशन करने वाले ये खिलाड़ी हमारी माटी के लाल हैं. BJP-JJP सरकार इनके साथ इतना घोर अन्याय होता देखकर कैसे चुप रह सकती है? ऐसे मसलों पर चुप्पी साधना असहज करने वाला है. 


रेसलर्स का धरने पर बैठना गंभीर चिंता का विषय
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि दुनियाभर में देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों को धरने पर बैठना पड़ रहा है, ये गहरी चिंता का विषय है. भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं. सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए, जिससे खेल और खिलाड़ियों का सम्मान बरकरार रहे.


रेसलर्स की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगी
इस मामले ताजा अपडेट यह है कि भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया दिल्ली के जंतर-मंतर से केंद्रीय खेल मंत्रालय पहुंच गए हैं. इस मसले पर चैंपियन रेसलर बबीता फोगाट सरकार और पहलवानों के बीच मध्यस्थता करेंगी. बबीता फोगाट पहलवानों की मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगी. इससे पहले बबीता फोगाट गुरुवार सुबह जंतर-मंतर पहुंची थीं. उनका कहना है कि वे पहलवानों की हर समस्या को सरकार तक पहुंचाएंगी.