Congress MP Phulo Devi Netam Lifts LPG Cylinder: देश में बढ़ रही महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने दोनों हाथों से गैस सिलेंडर ऊपर उठाकर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया. दरअसल, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने महंगाई और कई जरूरी खाद्य वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाए जाने के विरोध में बुधवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया.


इन सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. इन लोगों ने एक बैनर भी ले रखा था जिस पर गैस सिलेंडर की तस्वीर थी और लिखा था ‘‘दाम बढ़ने से आम नागरिकों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वे कैसे जीवन यापन करेंगे?’’


 हाथों में तख्तियां लेकर विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन


कुछ सांसदों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखीं थीं और कुछ छाछ के पैकेट भी लेकर पहुंचे थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, तेलंगाना राष्ट्र समिति के नमा नागेश्वर राव एवं के. केशव राव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कई अन्य विपक्षी सांसद इस धरने में शामिल हुए.


दूध-दही पर जीएसटी को लेकर भी जताया विरोध


इस प्रदर्शन के दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘दूध-दही पर जीएसटी वापस लो’ के नारे भी लगाए. इस मौके पर खड़गे ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कई दलों ने प्रदर्शन किया है. आज आटा, दही और कई अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं. आम लोगों के ऊपर इस सरकार ने अत्यचार किया है, इसके खिलाफ हम विरोध करेंगे.’’ विपक्षी दलों ने मंगलवार को भी इसी विषय पर संसद परिसर में धरना दिया था और दोनों सदनों में हंगामा किया था जिस कारण कार्यवाही बाधित हुई थी. दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी बाधित हुई.


Delhi News: गर्भवती महिला की भर्ती पर रोक वाले नियम को बैंक ने लिया वापस, DCW ने फैसले का किया स्वागत


उधर, राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को दिन में दो बजे तक के लिए स्थगित होने के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह राज्यसभा में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने मूल्य वृद्धि और खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी पर तत्काल बहस की मांग की. सरकार ने इससे इनकार कर दिया और सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार की जिद जारी है, संसद में कामकाज नहीं हो पा रहा है.’’ जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद सोमवार से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो गईं. इनमें पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर और दही शामिल हैं, जिन पर पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा.


Noida: सावधान! बूस्टर डोज के नाम पर हुई ठगी, कहीं आपका अकाउंट न हो जाए खाली