Congress New Headquarters: दिल्ली में कांग्रेस ने अपने नई पार्टी मुख्यालय, इंदिरा भवन का उद्घाटन किया. अब कांग्रेस हेडक्वॉर्टर का नया पता 9A कोटला रोड हो गया है. वहीं, पुराने कार्यालय 24 अकबर रोड में भी पार्टी के कुछ काम होंगे. बुधवार (15 जनवरी) को सोनिया गांधी ने पांच मंजिला इस भवन का उद्घाटन किया है. 


कांग्रेस का नया हेडक्वॉर्टर एक 'ग्रीन बिल्डिंग' बताया जा रहा है, जो कि पर्यावरण के अनुकूल है. इस पांच मंजिला इमारत की दीवारों पर आजादी के संघर्ष से लेकर वर्तमान समय तक पूरे 140 साल का इतिहास छपा हुआ है. कार्यालय में एंटर करते ही आपको सबसे पहले कांग्रेस के पहले अध्यक्ष व्योमकेश चंद्र बनर्जी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीर दिखेगी. 


इसके बाद हर मंजिल पर महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे बड़े नेताओं के योगदान की तस्वीरें और इतिहास की जानकारी लिखी मिलेगी. इस बिल्डिंग का निर्माण एल एंड टी और हाफीज कॉन्ट्रैक्टर ने मिल कर किया है.






कांग्रेस मुख्यालय की हर मंजिल पर क्या-क्या?
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, इस बिल्डिंग को डिजाइन करने में प्रियंका गांधी ने बड़ी भूमिका निभाई है. बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का ऑफिस है. चौथी मंजिल पर AICC के महासचिवों के कार्यालय बनाए गए हैं. इसके अलावा, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस जैसे पार्टी के प्रमुख संगठनों के प्रमुखों के लिए इसी मंजिल पर कमरे बने हैं.


तीसरी मंजिल पर किसी का कार्यालय नहीं है, बल्कि एक 'ओपन ऑफिस' बनाया गया है, जहां सचिव और प्रभारी बैठेंगे. दूसरी मंजिल पर पार्टी के कई अन्य विभागों और सेल के लिए जगह बनाई गई है और पहली मंजिल पर ऑडिटोरियम है.


खास बात है कि कांग्रेस के नए हेडक्वॉर्टर के ग्राउंड फ्लोर पर एक लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसका नाम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर रखा गया है. इसके अलावा, इसी फ्लोर पर ब्रीफिंग रूम और कैफेटेरिया बी है. 


1978 से कांग्रेस का कार्यालय रहा 24, अकबर रोड
इंदिरा भवन के निर्माण का काम 1 दिसंबर 2016 से शुरू हुआ जो 15 जनवरी 2025 को पूरा हुआ है. इससे पहले 24, अकबर रोड पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस का कार्यालय रहा. 


यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस की जगह AAP को समर्थन क्यों? अखिलेश यादव बोले, 'मेरा मकसद सिर्फ...'