Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हो रही किसान महापंचायत पर कांग्रेस ने दी बड़ी नसीहत, BJP को लेकर कही ये बात
किसान संगठनों द्वारा पहलवानों का समर्थन करने को लेकर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने कहा कि कोई भी संगठन अगर ऐसे हालात में भारतीय पहलवानों का समर्थन कर रहा है तो वह उचित है.
Delhi News: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को गैर बीजेपी राजनीतिक दलों का समर्थन मिलना जारी है. रविवार को भारतीय किसान यूनियन और अन्य किसान संगठनों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर महापंचायत करने की सूचना है. इसको लेकर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय पहलवानों को अपने न्याय के लिए धरना देना पड़ रहा है.
'कहां गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले'
पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने कहा कि कोई भी संगठन अगर ऐसे हालात में भारतीय पहलवानों का समर्थन कर रहा है तो वह उचित है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी को दर्शाता है जब उनके द्वारा अपने पार्टी से सांसद को बचाने के उद्देश्य से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई. वहीं दूसरी तरफ जिस बीजेपी के सांसद पर आरोप लगे हैं वह खुले तौर पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस इस मामले पर एफआईआर दर्ज करती है, इससे बड़ा तानाशाही क्या हो सकता है?
'सभी लोगों का एकजुट होना जरूरी'
किसानों की आज महापंचायत को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अपनी तरफ से सभी को पहलवानों का समर्थन करने का अधिकार है और यह जरूरी भी है. प्रियंका गांधी ने भी बीते दिनों दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की थी , और उनके साथ पूरी ताकत से खड़े रहने का भरोसा भी जताया था. इसलिए आज जो लोग भी भारतीय पहलवानों के साथ खड़े हैं यह बिल्कुल उचित है और देश में बीजेपी की दमनकारी नीतियों व नियत के खिलाफ सभी को एकजुट होना जरूरी है.