(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कांग्रेस ने शुरू की हरियाणा, महाराष्ट्र, और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी, हर क्षेत्र में नियुक्त होंगे प्रभारी
Vidhan Sabha Election 2024: कांग्रेस ने हरियाणा, महाराष्ट्र, और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रोड मैप तैयार कर ली हैं. 10 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अहम फैसले हुए.
Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहती है. यही कारण है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी नियुक्त करने का सुझाव दिया है.
इसको लेकर सोमवार शाम दिल्ली में पार्टी नेताओं की एक अहम बैठक भी हुई. देश में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है. अब कुछ समय बाद तीन राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं.
कांग्रेस ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र और हरियाणा में पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. हरियाणा में कांग्रेस को 10 में से 5 लोकसभा सीटें मिली हैं, जबकि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 13 लोकसभा सीटें जीती हैं. लोकसभा चुनावों के संचालक महाराष्ट्र के अंदर कांग्रेस सबसे बड़ी दल बनकर उभरी हैं. लोकसभा चुनाव में मिली इस बढ़त को अब पार्टी विधानसभा चुनाव में भी बरकरार रखना चाहती है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
यही कारण है कि पार्टी ने इन राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव के उपरांत कई पार्टियां अपनी-अपनी पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिले नतीजे की समीक्षा करेंगी. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की समीक्षा के लिए अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई.
कांग्रेस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की समीक्षा के लिए सोमवार 10 जून को अल्पसंख्यक विभाग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई. कांग्रेस की यह बैठक 24 अकबर रोड अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर हुई.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि विभाग के प्रभारी ने विभाग के कार्यों की तारीफ की और संगठनात्मक विस्तार के सुझाव दिए, जबकि आने वाले हरियाणा, महाराष्ट्र, और झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए विभाग ने एक रोड मैप तैयार किया है, जिसमें हर विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे.