दिल्ली न्याय यात्रा के 26वें दिन प्रदेश देवेन्द्र यादव ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने ऐलान किया कि सत्ता में आने पर कांग्रेस दिल्ली के सभी लोगों को 400 यूनिट मुफ्त बिजली देगी. उन्होंने आम आमदी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस वादे के प्रति प्रतिबद्ध है. न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने आप सरकार की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली को पेरिस- लंदन जैसा बनाने का वादा किया गया था.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. उन्होंने कि विपरित परिस्थितियों के बावजूद न्याय योद्धा लगातार आम आदमी पार्टी और बीजेपी से प्रताड़ित जनता की परेशानी, पीड़ा और दुखों को सुन रहे है. जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता से कांग्रेस को सहयोग और समर्थन का भरोसा मिल रहा है. 


कांग्रेस की न्याय यात्रा 26वें दिन इन इलाकों से गुजरी


बता दें कि 26वें दिन यानी आज 3 दिसम्बर को कांग्रेस की दिल्ली न्याय यात्रा किराड़ी विधानसभा में 70 फुटा रोड मुबारकपुर से शुरू होकर 40 फुटा रोड, प्रेम नगर-3, धर्म एन्कलेव प्रेम नगर, दुर्गा चौक, राशन दफ्तर, वाल्मीकि चौपाल, मुबारक पुर गांव पहचान पत्र दफ्तर, ग्रीन लाउंज पीरा गढ़ी, नेहरु मार्केट ज्वालापुरी, निहाल विहार, चंदन विहार, शनि बाजार रोड, शमशान घाट रोड, सैनिक मोहल्ला, मतदान केन्द्र, नजफगढ़ रोड, बांके बिहारी, स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट यादव कम्यूनिटी सेंटर, दरगाह मार्ग नांगलोई एक्स., इंडिया प्राईड मॉडल स्कूल, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, सर छोटू राम द्वार, महर्षि वाल्मीकि मार्ग, बुध बाजार रोड, किराड़ी रोड, बड़ी मस्जिद मेट्रो पुलिस स्टेशन पर खत्म हुई.


सरकार बनने पर 400 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा


देवेंद्र यादव ने झंडा फहराने के बाद न्याय यात्रा की शुरुआत की. न्याय यात्रा पर निकले प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से मुलाकात कर समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. कांग्रेस की न्याय यात्रा में दानिश अबरार, सचिव रोहित चौधरी, पूर्व सचिव कुलजीत नागरा, भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौड़, पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार, बिजेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह, एडवोकेट दिनेश कुमार, निगम पार्षद मंदीप शौकीन, पूर्व जिला अध्यक्ष साधुराम मित्तल, प्रेरणा सिंह, पृथ्वी सिंह राठौड़, गीता मौहर, शबनम रियाज एवं अन्य नेता शामिल रहे. देवेंद्र यादव ने कांग्रेस के साथ लोगों को जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की समस्याओं को हल करने के लिए काम करेगी. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में हवा की गुणवत्ता थोड़ी सुधरी, AQI 268 दर्ज, बुधवार को जानें कैसा रहेगा मौसम?