मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. कांग्रेस मुख्यालय में जश्न का माहौल है. ढोल नगाड़ों की थाप पर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता थिरक रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे शुरुआत से ही मतगणना के दौरान आगे चल रहे थे. ढाई घंटे की वोटिंग के दौरान मतगणना में खड़गे 90 फीसदी मतों से आगे रहे.
कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के जश्न के साथ ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई के पोस्टर बाहर लग गए हैं. कांग्रेस समर्थकों ने खड़के की जीत के पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनावों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खड़के के घर से उनको शुभकामनाएं दे करके आ रहा हूं. रिजल्ट पूरी तरीके से स्पष्ट है और बीजेपी क्या कहती है क्या करती हमें उसे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है और लगभग 24 साल के बाद गांधी परिवार से हटके कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल रहा है जो लोग परिवारवाद की बात करते थे उनके लिए यह मुंह तोड़ जवाब है.
इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जयसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को एक बहुत बड़ी मजबूती मिलेगी, और जो लोग परिवारवाद की बात करते हैं, उनकी पार्टी में खुद परिवारवाद चलता है. कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की जनता की सेवा करती आई है. इसीलिए हमने एक ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुना है जो दलित समाज से आते हैं जिससे हर वर्ग के लोगों को मजबूती मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: