Delhi News: उदित राज को कांग्रेस में मिली नई जिम्मेदारी, जानिए और किसे मिला नया पद
अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस का नाम बदलकर असंगठित श्रमिक एवं कर्मचारी कांग्रेस किया गया है. उदित राज इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं. डीपीसीसी की सात जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष नियुक्त किए गए.
Delhi News: कांग्रेस ने रविवार को अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस का नाम बदलकर असंगठित श्रमिक एवं कर्मचारी कांग्रेस कर दिया तथा उदित राज को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया. इसमें पेशेवर शामिल नहीं है क्योंकि कांग्रेस में इसके लिए एक अलग विभाग (आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस) है. कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) के अतिरिक्त कार्यकारी सदस्य नामित किए.
सोनिया गांधी ने दी मंजूरी
पार्टी के एक बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डीपीसीसी की कार्यकारी समिति, स्थायी आमंत्रितों और विशेष आमंत्रितों में अतिरिक्त व्यक्तियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. उन्होंने डीपीसीसी की सात जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्ष भी तत्काल प्रभाव से नियुक्त किए. डीपीसीसी में पांच स्थायी आमंत्रित और 15 विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किए गए. सभी पूर्व विधायक डीपीसीसी की कार्यकारी समिति के पदेन सदस्य हैं.
गोवा महिला कांग्रेस अध्यक्ष नामित
बयान में कहा गया, ‘‘कांग्रेस ने अखिल भारतीय असंगठित श्रमिक कांग्रेस का नाम असंगठित श्रमिक एवं कर्मचारी कांग्रेस कर दिया और उदित राज को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया. इसने निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद सिंह के काम की भी सराहना की.’’रविवार को पार्टी ने बीना शांताराम को गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष भी नामित किया. कांग्रेस ने सम्राट रे को एनएसयूआई की त्रिपुरा इकाई का प्रमुख भी नियुक्त किया.
ये भी पढ़ें:
क्या कांग्रेस में वापसी करेंगे Amarinder Singh? सोनिया गांधी से मिलने के दावों पर तोड़ी चुप्पी