Delhi Police Traffic Advisory: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी जारी की है. पुलिस के अनुसार नई दिल्ली जिले में धौला कुंआ,रिज रोड, शंकर रोड, पंचकुंइया रोड, चेम्सफोर्ड रोड, मिंटो रोड, मथुरा रोड, डब्लू प्वाइंट, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू और मोतीबाग रेड लाइट से बसें डाइवर्ट होंगी.


वहीं कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, राजा जी मार्ग, अकबर रोड, सफदरजंग रोड और रायसीना रोड पर आवाजाही में दिक्कत होगी. इसके साथ ही सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ, पंचशील मार्ग, तुगलक रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड, पृथ्वी राज रोड, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, मौलाना आजाद रोड, रफी मार्ग, जनपथ रोड, अशोका रोड, राजेंद्र प्रसाद रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग और मथुरा रोड पर भी जाम की आशंका है. 


दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी 
बता दें दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कांग्रेस ने मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाए जाने के खिलाफ पांच अगस्त को बड़े पैमाने पर विरोध की योजना बनाई है. प्रदर्शन के तहत कांग्रेस राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी और प्रधानमंत्री आवास का ‘घेराव’ करेगी.


अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल को लिखे एक पत्र में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत नयी दिल्ली जिले में निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए पार्टी को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.


पत्र में कहा गया है, ‘‘विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि आप अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. इस संबंध में आपको सूचित किया जाता है कि ‘जंतर मंतर’ को छोड़कर नयी दिल्ली जिले के पूरे क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. सुरक्षा/कानून-व्यवस्था/यातायात कारणों और मौजूदा दिशानिर्देशों के मद्देनजर शुक्रवार को नयी दिल्ली जिले के क्षेत्र में विरोध/धरना/घेराव की अनुमति नहीं दी जा सकती है.’’ इसमें कहा गया है, ‘‘निर्देश का कोई भी उल्लंघन होने की स्थिति में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.’’


महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध के चलते नई दिल्ली में धारा 144 लागू



Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में इतने दिन और होगी बारिश, फिर गर्मी करने लगेगी परेशान, जानें- मौसम का ताजा अपडेट



Published at : 05 Aug 2022 09:38 AM (IST)