Delhi Poster War: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दो पोस्टर जारी किए हैं. इन पोस्टर्स के जारी होने के बाद दिल्ली के साथ-साथ देश की सियासत में भी बवाल मच गया है. इतना ही नहीं  यह पोस्टर वार अपनी हद से कुछ आगे बढ़ चुका है, क्योंकि बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर जो पोस्टर जारी किया है, उसमें उसने कांग्रेस नेता राहुल गांधी रावण के रूप में पेश किया है.  इस पोस्टर के सामने आने के बाद कांग्रेस में इसे लेकर काफी रोष है और पार्टी की तरफ से इसकी काफी आलोचना भी की गई.


वहीं बीजेपी के पोस्टर जारी करने के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के नेतृत्व में DDU मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच बीजेपी ने हालिया रिलीज फिल्म "फुकरे-3" पर आधारित "हम हैं गारंटी से मुकरे" पोस्टर जारी कर दिया, जिसमें प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवत मान समेत अन्य की तस्वीर को शामिल किया गया है. पोस्टर के जरिए बीजेपी ने सभी  पर निशाना साधा है. 


बीजेपी के एक्स हैंडल से जारी हुए विवादित पोस्टर
इस दूसरे पोस्टर को लेकर भी कांग्रेस पार्टी में काफी रोष का माहौल है पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से इस पर काफी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. इसका ज्यादा असर राजधानी दिल्ली में देखने को मिल रहा है, जहां से इसकी शुरुआत हुई है. बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से रावण के रूप में राहुल गांधी का पोस्टर जारी होते ही कांग्रेस की तरफ इसकी आलोचना की गई और इस पर तीखी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. 


इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस में इतना जबरदस्त रोष है कि दिल्ली के अलग-अलग जिलों और जगहों से भारी संख्या में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता, महिला कार्यकर्ता और वरिष्ठ कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इसकी प्रदर्शन की अगुवाई दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने की थी. कांग्रेस के इस भारी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर रखी थी, ताकि वे अंदर न जा सकें. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली.


Delhi Air Pollution: दिल्ली बढ़ने लगा वायु प्रदूषण, हवा हुई 'खराब', एक्यू्आई 200 के पार पहुंचा