Delhi Election 2025 News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बावजूद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अपने बलबूते विधानसभा चुनाव लड़ेगी. गुरुवार (10 अक्टूबर) को कांग्रेस ने यह ऐलान किया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक वे दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लगातार संघर्ष के बाद जो माहौल बन रहा है, उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है.


दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि आगामी सरकार कैसे चलाई जाए, इसके लिए जनता के बीच जाकर 'दिल्ली आओ, दिल्ली चलाओ' अभियान शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र के लिए जरूरी सुझाव और विचार लोगों से ले रही है. 


'AAP-BJP से दिल्ली की जनता परेशान'


देवेंद्र यादव ने के अनुसार दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जो तनातनी चल रही है, वह दिल्ली की जनता से छिपी नहीं है. दिल्ली की जनता बीजेपी और आम आदमी पार्टी की रोज की नौटंकी और दिल्ली सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार से परेशान है.


इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को सभी 14 जिला कमेटियों की बैठक की. इसमें दिल्ली कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती, विधानसभा चुनाव की तैयारी, बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सत्ता की लड़ाई को दिल्ली वालों तक पहुंचाने जैसे मसलों पर पार्टी के नेताओं ने चर्चा की. 


'पार्टी नेताओं के बीच तालमेल पर जोर' 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ-साथ बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर अधिक सक्रिय और एकता कायम करनी है. हर घर तक कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, महंगाई, बेरोजगारी जैसी जनता से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराना होगा. 


उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में बुरी तरह हार के बाद केजरीवाल को समझ में आ गया है कि उनका अस्तित्व अब दिल्ली में भी बचने वाला नही है. लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद गोपाल राय के बयान के बाद साफ हो गया था कि भविष्य में दिल्ली में गठबंधन संभव नही होगा. 


आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बयान कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी अकेले ही लड़ेगी, दिल्ली की जनता को गुमराह करके सहानूभूति लेने का प्रयास मात्र है.


आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास खाली करवाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह देश में पहली बार हुआ है. जब उपराज्यपाल ने जबरन सीएम का सामान सीएम आवास से निकलवाया है.  


दिल्ली कांग्रेस के नेताओं का इस मसले पर कहना है कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, सहित इनके अधिकारी सहित कई मौजूदा मंत्री और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप के आपराधिक केस चल रहे हैं. 


दिल्ली में 2000 करोड़ की कोकीन बरामद, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त