Delhi Nyay Yatra: '11 साल में दिल्ली और हुई...', देवेंद्र यादव ने AAP सरकार को दिलाई वादों की याद
Congress Nyay Yatra: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि MCD चुनाव से पहले पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जैसे ही हमारी सरकार सत्ता में आएगी, वो कूड़े के तीन पहाड़ों को साफ कर देगी.
Delhi Congress Nyay yatra News: दिल्ली में कांग्रेस न्याय यात्रा 70 विधानसभा में से 58 विधानसभा क्षेत्रों से गुजर चुकी है. दिल्ली न्याय यात्रा के हर मंच से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. वह, आम आदमी पार्टी की नीतियों और कामों पर सवाल उठाते हुए जनता के बीच हर रोज दिल्ली सरकार, एलजी और बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं.
मंगलवार को देवेंद्र यादव ने दिल्ली न्याय यात्रा के अंतिम चरण में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल के झूठे मुफ्त बिजली और पानी के वादे के विपरीत कांग्रेस अपने वादे को निभाऐगी."
दिल्ली के हर कोने में फैली गंदगी को लेकर कहा कि ये आम आदमी पार्टी की सरकार की निष्क्रियता का प्रतीक है. इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने न्याय यात्रा के मंच से कहा, "दिल्ली में जगह-जगह जमा कूड़े-कचरे और रुके हुए पानी से भरी कॉलोनी में दिखता है कि अरविंद केजरीवाल के 11 साल से अधिक के कुशासन के बाद राष्ट्रीय राजधानी की हालत बदहाल हो गई है."
कूड़े के पहाड़ अभी तक नहीं हुए दूर
उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस, लंदन जैसा बनाने का वादा किया था. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले कहा था कि जैसे ही आम आदमी पार्टी निगम की सत्ता में आएगी, वह राजधानी में कूड़े के तीन पहाड़ों को साफ कर देगी. अफसोस की बात यह है कि हर गंदगी और कूड़े ढेरों ने लोगों का जीवन दयनीय बना दिया, जिससे उनके स्वास्थ्य पर गंभीर खतरे मंडरा रहे हैं.
डिस्कॉम की लूट पर लगाएंगे लगाम
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस डिस्कॉम द्वारा बढ़े हुए बिजली बिलों के जरिए बिजली उपभोक्ताओं की लूट को भी रोकेगी. उन्होंने कहा कि 400 यूनिट बिजली मुफ्त सुनिश्चित करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को सख्त जांच और संतुलन निर्धारित की जाएगी.
दिल्ली कांग्रेस की तकरीबन 300 किलोमीटर की इस यात्रा के पीछे पार्टी के नेताओं की कोशिश यह है कि वो अपने वोट बैंक को वापस हासिल कर ले. मंगलवार को इस यात्रा के 26वें दिन किराड़ी विधानसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली वालों के बीच एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के सहयोग और समर्थन हासिल करने के बाद सरकार बनने पर कांग्रेस की सरकार सभी को 400 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेगी.
इन क्षेत्रों से गुजरी न्याय यात्रा
दिल्ली न्याय यात्रा 26वें दिन किराड़ी विधानसभा में न्याय यात्रा 70 फुटा रोड़ मुबारकपुर से शुरु होकर 40 फुटा रोड़, प्रेम नगर-3, धर्म एन्कलेव प्रेम नगर, दुर्गा चौक, राशन दफ्तर, वाल्मीकि चौपाल, मुबारक पुर गांव पहचान पत्र दफ्तर, ग्रीन लाउंज पीरा गढ़ी, नागलोई विधानसभा में नेहरु मार्केट ज्वालापुरी, निहाल विहार, चंदन विहार, शनि बाजार रोड़, शमशान घाट रोड़, सैनिक मौहल्ला, मतदान केंद्र, नजफगढ़ रोड़, बांके बिहारी, स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट यादव कम्यूनिटी सेंटर, मुंडका विधानसभा में दरगाह मार्ग नांगलोई एक्सटेंसन, इंडिया प्राईड मॉडल स्कूल, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, सर छोटू राम द्वार, महर्षि वाल्मीकि मार्ग, बुध बाजार रोड़, किराड़ी रोड़ के बाद बड़ी मस्जिद मेट्रो पुलिस स्टेशन पर खत्म हुई.
Delhi Assembly: विजेंद्र गुप्ता के बयान पर बिफरे रामनिवास गोयल, कहा- 'आपको शर्म आनी चाहिए'