Delhi News: G20 की मेजबानी इस बार हिंदुस्तान कर रहा है. आने वाले सितंबर में एक बार फिर जी-20 समिट को लेकर राजधानी दिल्ली (Delhi) में अनेक आयोजन किए जाएंगे. 10,000 से अधिक विदेशी मेहमान दिल्ली सहित अन्य राज्य में पहुंचेंगे. इसको लेकर होने वाले अनेक कार्यक्रमों की तैयारियां इस समय युद्धस्तर पर चल रही है.
इस बीच कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार (Central Government) और आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली पूरी तरह से गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली है. बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों का दिल्ली में आना होगा और इस बीच दिल्ली का यह प्रदूषित वातावरण देश की छवि को प्रभावित करने के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के स्वास्थ पर भी खासा बुरा प्रभाव डालेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया ये बयान
कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, 'जी-20 की मेजबानी हमारे हिंदुस्तान को मिलना गर्व की बात है और आने वाले समय में हजारों की संख्या में विदेशी मेहमान राजधानी सहित अन्य राज्यों में आने वाले हैं. लेकिन वर्तमान में यहां की स्थिति काफी चिंताजनक है. राजधानी पूरी तरह से गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. इस गंभीर समस्या का निदान करने के बजाए आम आदमी पार्टी सरकार ने केवल बयानबाजी की. इसके अलावा केंद्र सरकार की भी बड़ी जिम्मेदारी थी कि दिल्ली की हवा को साफ सुथरा बनाया जाए लेकिन इसमें भी वो असफल रहे.'
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना बिल्कुल संभव है. बीते दिनों हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली के हवा में सुधार देखा जा रहा था, लेकिन यह दोनों ही सरकारों की नाकामी है कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के बजाय दोनों सरकारों ने एक दूसरे पर केवल आरोप मढ़ा है.
Delhi Weather Today: आसमान में छाए काले बादल, किसी भी वक्त हो सकती है बारिश, पढ़ें IMD का नया अलर्ट