Delhi News: महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के तेजतर्रार नेता रहे मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ( Sandeep Dixit) ने उन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजनीति कोई व्यवसाय नहीं है. उन्हें पार्टी ने काम करने से नहीं रोका नहीं था. मुझे मिलिंद जी के फैसले से निराशा हुई है.
दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर कोई लालच के लिए कहीं और जा रहा है तो ठीक है. अपनें का साथ छोड़ने से निराशा तो होती है। मिलिंदा देवड़ा से हमारी चर्चा होती थी. बता दें कि मिलिंद देवड़ा द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि वो आज शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.
देवड़ा ने पोस्ट एक्स के जरिये कही ये बात
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 और रविवार को राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है. मुंबई कांग्रेस के प्रमुख रहे मिलिंद देवड़ा ने इस्तीफा देने के बाद अपने एक पोस्ट में लिखा है कि उनके सियासी जीवन का एक अहम अध्याय आज समाप्त हो गया. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. कांग्रेस के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता समाप्त हो गया है. कांग्रेस में रहते हुए वर्षों तक पार्टी के लोगों से मिले सहयोग के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभारी रहूंगा.
बता दें कि राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने हाल ही में मिलिंद देवड़ा को सीडब्लूसी में संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी. इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी को झटका दिया है.