Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसको लेकर सभी बड़े दलों ने अपना मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और दिल्ली बीजेपी पहले से एक्टिव वोट में है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी एक बड़े अभियान की शुरुआत गुरुवार को की गई. यही वजह है कि कांग्रेस नेता भी अलग-अलग अभियान चलाकर और जनता के बीच एक्टिव मोड में दिखाई देने लगे हैं.
दिल्ली प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनावों के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसको 'दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ' अभियान नाम दिया है. इसके तहत सभी सात संसदीय क्षेत्रों में सात वाहन प्रचार प्रसार में लगाए गए हैं.
न्याय संकल्प पत्र जारी करेगी कांग्रेस
इन वाहनों में एक खाली कुर्सी रखी गई है, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता से बातचीत करेंगे और उनके विचार लेंगे. कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले दिल्ली की जनता से उनके विचार, सलाह लेकर कांग्रेस घोषणा पत्र न्याय संकल्प में रखेगी।
'आप और बीजेपी को जनता देगी जवाब'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "आम आदमी पार्टी के कुशासन और बीजेपी की तानाशाही को कैसे खत्म कर सकते हैं? अब सब कुछ दिल्ली की जनता बताएगी." उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक लोगों से बातचीत करें और उनके सुझाव लें.
कांग्रेस कार्यकर्ता बाजारों, कॉलोनियों के चौक, रिहायशी क्षेत्रों की गलियों में दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों, ऑटो टैक्सी, मजदूरों, कामगार, युवाओं, महिलाओं, किसानों, आरडब्लूए से बातचीत करेंगे और उनके सुझाव लेंगे.
फरवरी 2025 में होगा चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होना है. इसके लिए आप, बीजेपी और कांग्रेस में सियासी जोड़तोड़ अभी से जारी है. आम आमदी पार्टी जहां दिल्ली में चौथी बार सत्ता में वापसी करने की तैयारी में जुटी है तो बीजेपी की रणनीति आप को सत्ता से बेदखल करने की है. कांग्रेस नेताओं ने इस बार अकेले दम पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं.
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एक्शन में सरकार, शुक्रवार को बुलाई आपात बैठक