दिल्ली लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का क्यों नहीं खुला खाता? पार्टी ने दी अब इन नेताओं को अहम जिम्मेदारी
Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को मिली हार के कारण ढूंढने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों का गठन कर दिया है.
Congress Committee on Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 में देश के कई राज्यों में कांग्रेस को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि राज्य तो ऐसे हैं, जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुल सका. यही कारण है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में मिली हार का कारण ढूंढना शुरू कर दिया है. इसके गठित कमेटियां पार्टी आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी.
दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और रजनी पाटिल शामिल हैं.
कांग्रेस ने इन राज्यों में मिली हार के कारण ढूंढने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अलग-अलग फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों का गठन किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कुल 6 फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों के गठन को मंजूरी दी है. ये सभी कमेटियां इन राज्यों में हार के कारणों का पता लगाएंगी. इस प्रक्रिया में स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी उनकी राय ली जाएगी. सभी से बात करने के उपरांत हार के कारणों की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जाएगी.
Hon'ble Congress President has constituted the fact-finding committees to assess the poor performance of the party in the following states, in the recently concluded General Elections, with immediate effect. pic.twitter.com/gQ99HQoY8F
— INC Sandesh (@INCSandesh) June 19, 2024
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी यहां लोकसभा की सभी 29 सीटों पर चुनाव हार गई. यहां हार के कारण जानने के लिए तीन सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चौहान, सप्तगिरि उलका और जगदीश मेवानी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ में मिली हार के कारणों का पता लगाने के लिए वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- तीन और राज्य ऐसे हैं, जहां कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया. इनमें दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. इन तीनों राज्यों के लिए भी एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया और रजनी पाटिल शामिल हैं. कांग्रेस के नेता इन राज्यों में हार के कारणों का पता लगाकर आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.
कांग्रेस को 99 सीटों पर मिली जीत
लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को केवल 99 सीटें ही मिलीं हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के इंडिया गठबंधन को कुल 234 सीटें मिली हैं. चुनाव नतीजों से पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.
इन राज्यों में रोडमैप बनाने का काम शुरू
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है. कांग्रेस अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट जाना चाहती है. यही कारण है कि