'अरविंद केजरीवाल पंजाब को...', उदित राज-स्वाति मालीवाल और BJP की दावों से सियासी सनसनी, क्या समाप्त हो जाएगी AAP?
Delhi Politics: कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दावा किया कि पंजाब को अरविंद केजरीवाल कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार जाएगी.

Delhi News: कांग्रेस नेता उदित राज ने पंजाब और आम आदमी पार्टी को लेकर लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ पक रहा है. अरविंद केजरीवाल को सबक लेना चाहिए. पंजाब को केजरीवाल कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार जाएगी.
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उदित राज ने कहा कि बीजेपी अपने वादे कर के मुकर जाती है. क्या यूपी को लेकर बीजेपी ऐसे वादे करेगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की ही बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिखा, "पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है. सैंड माइनिंग, ट्रांसफर-पोस्टिंग, रियल एस्टेट, इस लूट को रोकना पड़ेगा."
पंजाब को कुछ लोगों ने अपना ATM समझ लिया है…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 11, 2025
Sand Mining, Transfer-Postings, Real Estate..
इस लूट को रोकना पड़ेगा…
स्वाति चुनाव के दौरान केजरीवाल पर लगातार साधती रहीं निशाना
बता दें दिल्ली चुनाव के दौरान वे लगातार आप की सरकार और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधती रहीं. स्वाति मालीवाल दिल्ली की अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोलती रहीं. इस दौरान स्वाति मालीवाल ने कहा था कि आज दिल्ली के जितने बुरे हालात हैं, ऐसे हालात तो पिछले 20 साल में कभी नहीं देखे.
अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं- संजय जायसवाल
दूसरी तरफ बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं, कहीं पंजाब में सरकार न चले जाए. केजरीवाल पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. आम आदमी पार्टी के एजेंडा को खुद केजरीवाल ने खत्म किया है. तेजी से आम आदमी पार्टी समाप्त हो रही है."
यह भी पढ़ें- 13 फरवरी को पेश होगा दिल्ली MCD का विशेष बजट, हाउस टैक्स की दरों में होगा बदलाव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
