Anil Chaudhary Attacks On AAP: दिल्ली (Delhi) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. अनिल चौधरी ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने घोषणा की है कि आप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अपने भ्रष्ट मंत्रियों को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटेंगे. ऐसे में कांग्रेस भी पीछे नहीं रहने वाली हैं. पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के हर नुक्कड़-चौराहे पर केजरीवाल के जेल में बंद मंत्रियों के पोस्टर लगाएगी और घर-घर जाकर उनके कारनामों से जनता को अवगत कराएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस सभी नेताओं से विचार-विमर्श कर इसकी रूपरेखा तैयार कर रही है.


अनिल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के आरोप सही साबित हो रहे हैं, केजरीवाल के मंत्रियों को जेल से इस्तीफा लिखना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गद्दी छोड़ दिल्ली के घर-घर जाकर माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आज दिल्ली में केजरीवाल का जन लोकपाल होता तो उनकी पूरी कैबिनेट जेल में होती. उन्होंने कहा कि मीडिया में चर्चा है कि केजरीवाल दो शराब घोटाले सहित तमाम घोटाले में सम्मिलित मंत्रियों से इस्तीफा लेने के बाद, शराब घोटाले में शामिल दो ऐसे विधायकों को मंत्री पद पर सुशोभित कर रहे हैं, जिनके ऊपर शराब घोटाले से भी गंभीर आरोप हैं.


अनिल चौधरी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना


उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने विशाल प्रदर्शन कर केजरीवाल को गद्दी छोड़ने की मांग रखी है. अगर केजरीवाल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं देते हैं, तो कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनके शराब घोटाले सहित तमाम घोटालेबाजों को मंत्री पद पर बनाए रखने के साथ-साथ खुद बिना किसी पद के गद्दी पर बैठ ईमानदारी का चोला ओढ़ने का सच जनता को बताएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी शराब घोटाले में बराबर की जिम्मेदार है. कांग्रेस यह भी जनता तक पहुंचाएगी.


ये भी पढ़ें- Watch: 'जेल में मजे होते हैं, कोई दिक्कत नहीं है...', AAP विधायक सौरभ भारद्वाज का वीडियो वायरल