दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ दो दौर की बैठक हो चुकी है. इस उपचुनाव के लिए पार्टी की तरफ से उम्मीदवार के नाम की घोषणा एक या दो दिन में की जाएगी. 


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा हम पार्टी के विभिन्न सदस्यों और कार्यकर्ताओं के सुझावों पर भी गौर कर रहे हैं. इस वजह से चर्चा अंतिम चरण में है और उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से ही उम्मीदवार तय करने के लिए बैठकें चल रही हैं. इस सीट के लिए सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) ने दुर्गेश पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने भी इसके लिए कई नेताओं के इंटरव्यू लिए हैं.


Rajendra Nagar By Poll: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 15 नेताओं का लिया इंटरव्यू, AAP ने शुरू किया चुनावी अभियान


दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट क्षेत्र के विधायक राघव चड्ढा को आप द्वारा पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित किए जाने के बाद खाली हुई है. अभी तक इस सीट के लिए आप ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान किया है, कांग्रेस और बीजेपी इस सीट पर जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से आप का कब्जा रहा है, साल 2015 में इस सीट से विजेंद्र गर्ग विजय ने जीत हासिल की थी और फिर साल 2020 में राघव चड्ढा ने जीत दर्ज की. 


Rajendra Nagar By poll: राजेंद्र नगर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को बनाया प्रत्याशी