Delhi News: उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 29 मई को एक नाबालिग लड़की की हत्या के बाद से खौफ और तनाव का माहौल है. साक्षी की हत्या के बाद जहां उनके माता-पिता पिता अपना घर बंद कर कहीं चले गए हैं, वहीं उनके घर के बाहर इस घटना को लेकर तनाव का माहौल है. इतना ही नहीं, मौके पर कुछ लोगों की ओर से बवाल जारी है. दिल्ली पुलिस द्वारा हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद भी यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गनीमत यह है कि स्थानीय लोग इस मसले को तूल देने वालों का साथ नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की नाबालिग लड़की की एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा बेरहमी से हत्या के बाद से हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल और विश्व हिंदू मंच से आए प्रतिनिधियों और उनके समर्थकों में इस घटना को लेकर गहरा असंतोष है. हिंदू संगठनों से जुड़े लोग इस घटना को लेकर आक्रोश जता रहे हैं. दूसरी तरफ शाहबाद डेयरी के कुछ नौजवान छात्र ऐसे भी नजर आए हैं जो आम लोगों में एकजुटता का संदेश भाषण के जरिए दे रहे हैं. ये लोग पोस्टर लेकर पहुंचे हैं, जिसपर इंसाफ की मांग की गई है.
राहत की बात यह है कि शाहबाद डेयरी के निवासियों ने बाहरी लोगों के दखलंदाजी को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. इसके बदले स्थानीय लोग इन संगठनों के प्रतिनिधियों का विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके इलाके में इन संगठनों द्वारा दंगा कराने की साजिश रची जा रही है. दूसरी तरफ मौके पर तैनात दिल्ली पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी लोगों से बात कर शांति बनाए रखने की कोशिश में जुटे हैं.
हत्यारोपी ने कबूला अपना जुर्म
बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 29 मई केा एक नाबालिग लड़की के हत्यारोपी को घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कर लिया है. आरोपी साहिल ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कर लिया है लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि साक्षी कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी. इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: LG भूल गए संवैधानिक जिम्मेदारी! दिल्ली में नाबालिग की हत्या के बाद हमलावार हुई AAP