Delhi News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के हॉल में आज उद्यमी महिलाओं का मीट-अप कार्यक्रम आयोजित किया गया था. फेमवलप इवेंट्स कंपनी और एम्पावर्ड गुजरिया ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज की उन महिलाओं ने हिस्सा लिया जो प्रोफेशनली किसी ने किसी क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं और उस क्षेत्र में सफलता हासिल कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सामने सशक्त, समृद्ध, शिक्षित और सम्मानित महिला का उदाहरण पेश कर महिलाओं और लड़कियों को प्रोफेशनली आगे आ कर अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित करना है.
सफल उद्यमी महिलाओं ने अनुभवों को किया साझा
दिल्ली-एनसीआर की उन महिलाओं और लड़कियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की जो या तो किसी क्षेत्र में प्रोफेशनली सफल हैं या फिर खुद की पहचान स्थापित करने की दिशा में प्रयासरत हैं. इनमें डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर, समाजसेविका समेत विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एक-दूसरे से मिलकर अपने अनुभवों को साझा करने के साथ अपने प्रोफेशन के बारे में सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा कर अन्य महिलाओं को भी उनकी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शिक्षा जरूरी
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं, IRS अधिकारी सुनीता बैसला ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आगे बढ़ावा देने के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रमों के आयोजित किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उनके समय में महिलाओं को लोग नहीं पढ़ाया करते थे, हालांकि उनके पिता आर्मी में थे और उनकी सोच तात्कालीन समाज के लोगों से भिन्न थी.
यही वजह है कि उनके पिता ने उनकी अच्छी शिक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी. यही वजह है कि आज वो अपने जीवन मे सफल हो पायीं. उन्होंने कहा कि आज के समाज की सोच में बदलाव आया है और लोग बहु-बेटियों को पढ़ाने और आगे बढाने लगे हैं. उन्होंने बताया कि आज इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज की तमाम वे महिलाएं एवं लड़कियां पूरे दिल्ली/एनसीआर से यहां आयी हैं और एक दूसरे के बारे में जानने के साथ इस मंच से अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करने का काम कर रही हैं.
महिलाओं के उत्थान के लिए मिलकर काम करना उद्देश्य
वहीं आयोजकों ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ा उनका यह पहला कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य समाज की सफल उद्यमी महिलाओं को एक मंच प्रदान कर आपस में पहचान बढ़ाना और महिलाओं के उत्थान के लिए मिल कर काम करना है.
उन्होंने बताया कि वे आगे लगातार इस तरफ के आयोजन करती रहेंगी ताकि समाज की सफल उद्यमी महिलाएं दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों की महिलाओं के लिए प्रेरणा बन सकें. कार्यक्रम के दौरान आयोजकों में शामिल टीम एम्पावर्ड गुजरिया से अन्नू भड़ाना, नीतू श्यामदेव भड़ाना, डॉ. निखिता नागर, वंदना टोंगर ने इस मीट-अप के दौरान उद्यमी महिलाओं को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया ताकि वे सरकार की योजनाओं का लाभ उठा कर और भी बेहतर करके अपनी एक अलग मुकाम बना सकें और महिलाओं को उनसे प्रेरित होने का मौका मिले.