(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: इंडिया गेट से विजय चौक तक निर्माण कार्य जारी, प्रदूषण कम करने के लिए स्मोक मशीन का हो रहा इस्तेमाल
Delhi News: दिल्ली में इंडिया गेट से लेकर विजय चौक तक निर्माण कार्य प्रगति पर है. ऐसे में यहां प्रदूषण कम करने के लिए पानी और स्मोक मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
Delhi News: दिल्ली (Delhi) में इंडिया गेट (India Gate) से लेकर विजय चौक (Vijay Chowk) तक निर्माण कार्य प्रगति पर है. ऐसे में यहां प्रदूषण कम करने के लिए पानी और स्मोक मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां से आने जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. बता दें कि दीवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) इंडेक्स 300 के पार चला गया है.
दिल्ली के 17 इलाकों को रेड जोन घोषित किया जा चुका हैं. सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बेहद ख़राब' स्थिति में पहुंच गई है. बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, गाड़ियों से निकलने वाला काला धुआं, निर्माण कार्यों के कारण उड़ने वाले पीएम कणों, सड़कों पर फैली धूल, उद्योगों से होने वाले उत्सर्जन और पड़ोसी राज्यों में जलाई जा रही पराली वायु प्रदूषण के कुछ मुख्य कारक हैं.
दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की आशंका
दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की आशंका दिख रही है. हवा की गुणवत्ता 4 नवंबर तक बहुत खराब कैटेगरी के निचले छोर पर रहने की आशंका है और फिर 5-6 नवंबर को काफी खराब होने का अनुमान है. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, 0-5 की सीमा के भीतर एक AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' और 301-400 को ' बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें :-
Schools Reopen: दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा सहित इन प्रदेशों में किस क्लास तक खुले हैं स्कूल, जानिए