दिल्ली में शुक्रवार रात को अमेरिकी दूतावास के बाहर विवादित पोस्टर लगा दिए गए हैं. इन पोस्टर पर लिखा है कि यूएस भारत को डराना बंद करे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर दिल्ली प्रिवेंशन ऑफ डिफेक्शन ऑफ प्रॉपर्टी (DPDP) एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं दिल्ली पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस का सहारा ले रही है. पुलिस की मानें तो इस घटना की जानकारी उन्हें बीती रात करीब 10.30 बजे मिली.


नई दिल्ली डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने कहा अमेरिकी दूतावास के गेट नंबर 7 के पास लगे साइन बोर्ड पर पोस्टर चिपका हुआ था. इस पोस्टर में हिंदू सेना का लोगो था और इस संगठन ने ट्विटर के जरिए भी पोस्टर लगाने की पुष्टि की है. हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दो पोस्टर ट्वीट किए जिनमें से एक वही पोस्टर है जो अमेरिकी दूतावास के बाहर चिपकाया गया था, जबकि दूसरे पोस्टर अलग है.


यह पोस्टर ऐसे समय पर लगा है जब हाल ही में अमेरिकी डिप्टी एनएसए ने भारत को चेतावनी दी है. अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह ने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस के लिए भारत के समर्थन पर कहा है कि जो देश रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करेंगे उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. भारत को उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि अगर चीन कभी एलएसी पर उल्लंघन करेगा तो रूस उसके बचाव में आएगा.


Fuel Inflation: दिल्ली में 3 महीने में इतने बढ़े ईंधनों के दाम, आंकड़ें जानकर रह जाएंगे हैरान


ये लिखा है पोस्टर में


अमेरिकी दूतावास के बाहर लगाए गए पोस्टर में लिखा- यूएस भारत को धमकाना बंद करे. हमें यूएस की जरूरत नहीं. यूएसए को चीन के खिलाफ हमारी जरूरत है. हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व है, जय जवान जय भारत.