एक्सप्लोरर
पिछले पांच सालों में इतना महंगा हुआ सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल, सरकार ने जारी किए हैं आंकड़ें
केंद्र सरकार ने खाने के तेल के दाम का आंकड़ा जारी किया है. जिसके अनुसार पिछले पांच सालों सरसों का तेल बहुत ज्यादा महंगा हुआ है. रिफाइंड उससे भी महंगा हुआ है. जानिए
![पिछले पांच सालों में इतना महंगा हुआ सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल, सरकार ने जारी किए हैं आंकड़ें cooking oil refined oil expensive in five years the government gave data for five years पिछले पांच सालों में इतना महंगा हुआ सरसों का तेल और रिफाइंड ऑयल, सरकार ने जारी किए हैं आंकड़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/4a4eda68873695a7e360bf849fc501b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
cooking_oil
पांच सालों में घरेलु वस्तुओं के दामों में वृद्धि देखने को मिली है. केंद्र सरकार ने पिछले पांच साल के खाने के तेल के दाम का आंकड़ा जारी किया है. जिसके अनुसार पिछले पांच सालों सरसों के तेल में तकरीबन 65 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आपको यहां बताते हैं कि पिछले पांच सालों में तेल के दामों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है.
सरसों का तेल 65 रुपये हुआ महंगा
- साल 2016 में सरसों तेल की कीमत 109 रुपये थी जो 2021 में बढ़कर तकरीबन 174 रुपये हो गई है. वहीं साल 2017 में सरसों तेल की कीमत 106 रुपये, 2018 में 106 रुपये, 2019 में 111 रुपये और साल 2020 में 130 रुपये था.
रिफाइन्ड तेल के दाम भी बढ़े
- सरसों तेल के अलावा रिफाइन के दामों में भी वृद्धि हुई है. पिछले पांच सालों में रिफाइन के दाम 68 रुपये बढ़े हैं.
- 2016 में रिफाइन तेल के दाम 83 रुपये था जो 2021 में बढ़कर 150 रुपये हो गया. साल 2017 में रिफाइन तेल की कीमत 85 रुपये, 2018 में 90 रुपये, 2019 में 94 रुपये और 2020 में 109 रुपये प्रति लीटर हो गया था.
सभी खाद्य तेलों के दामों में हुई है वृद्धि
- पिछले पांच सालों में मूंगफली के तेल के दामों 45 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. 2016 में मूंगफली के तेल की कीमत 133 रुपये थी जो 2021 में बढ़कर 178 रुपये हो गई. हालांकि साल 2017 और 2018 में मूंगफली के तेल की सबसे कम 129 रुपये और 125 रुपये थी लेकिन 2019 और 2020 में इसकी कीमतों में इजाफा होकर 132 रुपये और 153 रुपये प्रति लीटर हो गया.
- वनस्पति तेल की कीमतों की बात करें तो पिछले पांच सालों में इसके कीमत में तकरीबन 58 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. साल 2016 में वनस्पति तेल की कीमत 75 रुपये थी जो 2021 में बढ़कर 133 रुपये हो गई है. 2017 में इसकी कीमत 78 रुपये, 2018 में 80 रुपये 2019 में 94 रुपये और 2020 में 109 रुपये प्रति लीटर थी.
- पांच सालों में सबसे अधिक मंहगा सूरजमुखी का तेल हुआ है. 2016 में सूरजमुख के तेल की कीमत 94 रुपये थी जो 2021 में 74 रुपये बढ़कर 168 रुपये हो गया. 2017 में सूरजमुखी के तेल की कीमत 93 रुपये, 2018 में 97 रुपये, 2019 में 101 रुपये और 2020 में 109 रुपये प्रति लीटर था.
- पॉम तेल की कीमत 2016 में 70 रुपये प्रति लीटर थी जो 2021 में बढ़कर 130 रुपये प्रतिलीटर हो गई है. 2017 में इसकी कीमत 71 रुपये, 2018 में 77 रुपये, 2019 में 79 रुपये और 2020 में 98 रुपये प्रति लीटर थी.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)