Tomato Price: दिल्ली-NCR में कल से 'मोबाइल वैन' में बिकेगा सस्ता टमाटर, जानें- कितना होगा रेट?
Tomato Price: राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) ने एलान किया की दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दरों पर टमाटर बेचेगा.
Delhi News: भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) की तरफ से दिल्ली-NCR वालों को राहत देने वाली खबर आई है. पूरे देश में टमाटर की कीमतें (Tomato Price) बढ़ी हुई हैं. इस बीच NCCF के अधिकारियों ने एलान किया की जनता को राहत देने के लिए दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन (Mobile Van) के माध्यम से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की जाएगी.
NCCF और NAFED कम रेट पर बेचेंगे टमाटर
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि नोएडा में, रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ कार्यालय में और ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर बेचे जाएंगे. सहकारी समिति लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में भी बिक्री शुरू करेगी. सहकारी समिती NCCF और NAFED को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का आदेश मिला है क्योंकि देश के कई हिस्सों में कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई है, जिससे उपभोक्ताओं की जेब पर भारी असर पड़ रहा है.
पंजाब के बठिंडा में 203 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को टमाटर का औसत (All India Retail Price) 111.71 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. पंजाब के बठिंडा में 203 रुपये प्रति किलोग्राम का सर्वाधिक भाव रहा, जबकि न्यूनतम दर कर्नाटक के बीदर में 34 रुपये प्रति किलोग्राम था. महानगरों में से टमाटर की रिटेल कीमत दिल्ली में सबसे अधिक 150 रुपये प्रति किलोग्राम थी. इसके बाद मुंबई में 137 रुपये प्रति किलोग्राम, कोलकाता में 137 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 123 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव रहा. टमाटर की कीमतों में आमतौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान तेजी आती हैं, जो आम तौर पर कम उत्पादन वाले महीने होते हैं. मानसून के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण दरों में और वृद्धि हुई है.
पटना, वाराणसी, कानपुर जैसे जगहों पर भी कम रेट में मिलेंगे टमाटर
बुधवार (12 जुलाई) को उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा था कि दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में टमाटर रियायती दरों पर बेचे जाएंगे. इसके अलावा पटना, वाराणसी, कानपुर और कोलकाता में भी रियायती टमाटर उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: अब पीने के पानी को तरसेगी दिल्ली, 3 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद, 25% सप्लाई होगी प्रभावित