Coromandel Express Tarin Accident: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन पलटने से 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है. सीएम ने घायलों और जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति संवेदना जताई है.


दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "ओडिशा में हुआ ये दर्दनाक रेल हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं व्यथित कर देने वाला है. इस दुखद हादसे में जिन्होंने अपनों को खो दिया उन सभी परिवारों के प्रति में मेरी संवेदनाएँ हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिवारों को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और साहस दें."


DND से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण का रास्ता साफ, LG ने भूमि हस्तांतरित करने की मंजूरी दी


कैसे हुआ हादसा


रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, ‘‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.’’ अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.  उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब सात बजे, हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ.


ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने कहा कि अब तक 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जबकि 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.