Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, नए केस 1000 के पार, पॉजिटिविटी रेट 4.38 फीसदी
दिल्ली में कोरोना के मामले ने एक बार फिर स रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 मामले सामने आए हैं.
Corona Update Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले ने एक बार फिर स रफ्तार पकड़ ली है. दरअसल, कल कम टेस्टिंग के वजह से दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 800 के नीचे चली गई थी. पर अब कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में फिर से उछाल आया है और दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना वायरस के वजह से एक शख्स की जान भी चली गई है.
फिर से बढ़ाई गई टेस्टिंग की रफ्तार
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को फिर से कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई. मंगलवार को दिल्ली में करीब 16 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्टिंग किया गया. वहीं बुधवार को टेस्टिंग की रफ्तार को और तेज किया गया और 25528 टेस्ट किए गए. इसमें रटीपीसीआर की संख्या 15609 है और एंटीजन 9919 रही. कोरोना टेस्टिंग के बढ़ने से दिल्ली में कोरोना के मामले में भी फिर से उछाल देखा गया और यह 1 हजार के पार पहुंच गया. वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.38 फीसदी रही.
एक मरीज की गई जान
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की जान गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 26,183 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1015 मरीजों ने कोरोना को हराकर ठीक हुए है. जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 18,64,517 तक पहुंच गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 799 केस सामने आए थे दरअसल मामले में अचानक आई कमी की वजह कम कोरोना टेस्टिंग रही.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ आज फिर चलेगा एमसीडी का बुलडोजर, जानें आज किस इलाके का नंबर है?