Corona Case in Delhi: दिल्ली में कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा, जानें पिछले 24 घंटे में आए कितने केस
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही एक व्यक्ति की इससे मौत भी हुई है. दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 1103 एक्टिव केस हैं.
Covid-19 in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ढाई सौ से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा यहां एक व्यक्ति कि इससे मौत भी हो गई है. साथ ही पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इसके अलावा यहां ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. राजधानी में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या 75 के पार हो गई है.
पिछले 24 घंटे में आए इतने मामले
अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 290 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि 10 जून के बाद दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस हैं. साथ ही यहां एक शख्स की इस महामारी के चलते मौत भी हो गई है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.5 फीसदी के पार चली गई है. हालांकि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से कुल 120 मरीज ठीक भी हुए हैं.
अब तक कुल इतने केस आए
अगर कुल मामलों की बात की जाए तो दिल्ली में अब तक कोरोना के 14,43,352 मामले आ चुके हैं. वहीं अब तक कुल 25,105 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 14,17,144 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के अभी 1103 एक्टिव केस हैं.
ओमिक्रोन के मामले भी बढ़े
अगर ओमिक्रोन की बात करें तो राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के अब तक कुल 79 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से कई मरीज ठीक भी हो चुके हैं. इस बीच सरकार ने इस पर लगाम लगाने के लिए रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू का एलान किया है.
ये भी पढ़ें
Night Curfew in Delhi: ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू, सरकार ने किया एलान