Covid-19 in Delhi: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, सामने आई ये तस्वीर
दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बाजार में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. यहां तक कि मार्केट में चलने तक की जगह मुश्किल से मिल रही है.
![Covid-19 in Delhi: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, सामने आई ये तस्वीर Corona and Omicron in Delhi social distancing violation Sarojini Nagar market ANN Covid-19 in Delhi: दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, सामने आई ये तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/6a891fbd6bb8396baa707660e8577c3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron in Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां एक ओर डीडीएमए ने नए साल पर होने वाले जश्न और और क्रिसमस पर लोगों के एक साथ जुटने पर रोक लगा दी, वहीं दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बाजार में बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे हैं. यहां तक कि मार्केट में चलने तक की जगह मुश्किल से मिल रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
कोरोना गाइडलाइंस में जहां एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है, वहीं सरोजनी नगर बाजार की तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है की दो गज तो दूर की बात लोगों में 2 सेंटीमीटर की भी दूरी नही है.
DDMA ने जारी की नई गाइडलाइंस
बता दें कि कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसके तहत फिलहाल दिल्ली में किसी भी सामाजिक राजनैतिक धार्मिक और धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार में कुल 50 फीसदी सीटों की क्षमता होगी और शादी समारोह में कुल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोनो के मामले
अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं. वहीं ओमिक्रोन के मामलों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल कल समीक्षा बैठक करेंगे.
ये भी पढ़ें
Delhi Corona News: दिल्ली में ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोतरी, कल सीएम केजरीवाल करेंगे समीक्षा बैठक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)