Delhi Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं. कोरोना के मामले कम होने के साथ ही दिल्ली में तमाम पाबंदियों में भी ढील दे दी गई है. वहीं शुक्रवार को भी दिल्ली में 4 हजार 44 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 25 मौतें भी हुई. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 8.6 फीसदी रह गया.


वहीं गुरुवार को, दिल्ली में 4 हजार 291 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस अवधि के दौरान 34 मौतें हुई और पॉजिटिविटी रेट 9.56% रहा. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 7 हजार 498 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 29 मौतें हुई और सकारात्मकता दर 10.59% रही.


13 जनवरी को सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे


गौरलतब है कि 13 जनवरी को कोविड-19 के 28 हजार 867 के मामले आए थे. इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. शहर में 14 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 30.6% दर्ज की गई जो महामारी काल में सबसे ज्यादा थी.


दिल्ली में पिछले 10 दिनों के भीतर 10 हजार के कम हुए मामले


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 दिनों के भीतर ही कोरोना के मामले 10 हजार के नीचे आ गए. अधिकारी के मुताबिक, “महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है. हम सकारात्मकता दर में लगातार गिरावट देख रहे हैं और यहां तक ​​कि पिछले कुछ दिनों में कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती संख्या भी कम रही है, जो एक अच्छा संकेत है. ” हालाँकि, उन्होंने कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने पर जोर दिया.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


 


Delhi Murder Case: बुराड़ी इलाके में 11वीं कक्षा के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार