Delhi Vaccination: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाई वैक्सीनेशन कवरेज के साथ, पिछले सप्ताह कम टीकाकरण हुआ है पिछले सात दिनों में औसतन 72,800 से ज्यादा शॉट प्रतिदिन प्रशासित किए गए, जबकि पिछली बार इसी पीरियड में 132,400 से अधिक शॉट लगाए गए थे.


दिल्ली में अब तक कितनी दी जा चुकी हैं वैक्सीन की खुराक


गौरतलब है कि दिल्ली में अब तक कुल 2 करोड़ 93 लाख 50 हजार 687 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. जिनमें 18 वर्ष से अधिक के 1 करोड़ 61 लाख 30 हजार 941 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं 1 करोड़ 22 लाख 10 हजार 783 लोग वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं.


15 से 17 वर्ष की आयु के 71.5 प्रतिशत बच्चों का हो चुका है वैक्सीनेशन


वहीं 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान के दौरान दिल्ली में अब तक 7 लाख 74 हजार 330 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. यानी अनुमानित पात्र आबादी में से 71.5 प्रतिशत को कोवैक्सिन की पहली खुराक दी जा चुकी है. कोवैक्सिन की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से छह सप्ताह का होता है, जिसका अर्थ है कि बच्चों में दूसरी खुराक देने की मुहिम अगले महीने शुरू होनी चाहिए.


2 लाख से ज्यादा लोगों को मिली है प्रिकॉशन डोज


वहीं सरकार ने हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और कोमोरबिड वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज देने का अभियान भी शुरू किया हुआ है. दिल्ली में अब तक केवल 2 लाख 34 हजार 500 लोगों को प्रिकॉशन डोज भी दी गई हैं. बता दे कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी व्यक्ति के कोविड -19 के पॉजिटिव टेस्ट आने के तीन महीने बाद ही टीका लगाया जा सकता है.


दिल्ली में लगभग 240,000 स्वास्थ्यकर्मी, 3,50,000 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 380,000 लोग 60 वर्ष से अधिक आयु कोमोरबिड वाले हैं जो प्रिकॉशन खुराक के लिए पात्र हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi News: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक से किया गया सम्मानित


Republic Day: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 1000 ड्रोन ने राष्ट्रपति भवन को किया रोशन, देखें वीडियो