Rise in Corona Cases in Delhi: देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस में इजाफा देखा जा रहा है. बीते छह महीने में पहली बार कोरोना के मामले ने सौ का आंकड़ा पार किया. ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली में बीते 5 दिनों में कोरोना ने कैसे लोगों को डरा दिया है.



  • गुरुवार को कोरोना के 157 नए मामले दर्ज हुए.  

  • बुधवार 125 में  नए मामले सामने आए .

  • मंगलवार में कोरोना के 102 मामले दर्ज किए गए.   

  • सोमवार में कोरोना के 91 नए मामले दर्ज किए गए.  

  • रविवार में कोरोना के 193 मानले सामने आए .


आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जानकारी दी है कि देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 236 हो गई है. भारत में अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं.


महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा मामले मिले हैं. महाराष्ट्र में  65 और दिल्ली में 64 मामले दर्ज किए गए हैं.


 


खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर बैठक कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया है कि इस दौरान पूरे देश में महामारी की स्थिति पर समीक्षा की जाएगी. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के रंग को फीका कर दिया है. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है.