Delhi Corona Cases News: देश की राजधानी दिल्ली के लिए एक चिंता बढ़ाने वाली ख़बर है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना वायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़े हैं, उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर का शुरुआती संकेत कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो कोरोना वायरस के हर दिन के आंकड़े जारी किए जा रहे हैं, उसके आधार पर ये अंदेशा जताया जा रहा है.
दिल्ली में पिछले 7 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में 96.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 9 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में कोरोना के 362 मामले सामने आए थे. वहीं 16 से 22 दिसंबर के बीच कोरोना के 712 मरीज मिल चुके हैं. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 67 मामले सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से चिंता बढ़ना लाजमी है. दिल्ली में इस समय 684 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिसमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा मामला सिर्फ दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिमी जिले का है.
दिल्ली में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 684
बताया जा रहा है कि इन तीन जिलों में ही विदेश से आने वाले ज्यादातर यात्रियों का घर है. इसके अलावा लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में भी ढिलाई बरती है. इसके साथ-साथ शादियों और पार्टियों जैसे समारोहों में कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ है. आपको बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए. वहीं एक मरीज की मौत हो गई. दिल्ली में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 684 हो गए है, जिसमें से 336 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा 57 मरीज ठीक हुए हैं.
अब तक दिल्ली में कोरोना से 25,103 की मौत
दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,103 हो गया है. इसके साथ ही मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 204 कर दी है. दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14,42,633 हो गई है. 14,16,846 अब तक ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-