Delhi Corona Cases News: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 84 नए मामले दर्ज किए गए. सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. इसी के साथ दिल्ली में सकारात्मकता दर 5.08 प्रतिशत हो गई है. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 292 है, जिनमें से 197 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 62 मरीज ठीक हुए हैं. इसी के साथ कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,81,355 हो गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 20,08,171 पहुंच गई है.


इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,524 है. पिछले 24 घंटों में कुल 1,653 नए टेस्ट किए गए हैं, जिससे कुल 4,07,70,807 हो गई है, जबकि 106 टीके लगाए गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की कुल संख्या 3,74,03,900 है. इस बीच 27 दिन बाद दिल्ली में कोरोना से मंगलवार को पहली मौत हुई थी. इसके बाद इस साल कोरोना से दिल्ली में यह तीसरी मौत है.


लोगों को सतर्क रहने की सलाह


वहीं कोरोना को लेकर डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने के साथ-साथ लोगों को बाहर निकलने पर अच्छी तरह से मास्क लगाने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है. डॉक्टरों की ओर से लोगों से यह भी कहा गया है कि कोरोना, H3N2 जैसे वायरस के प्रति लापरवाही बिल्कुल न करें और चिकित्सकों द्वारा जो भी गाइडलाइन दी जाती है, उसका पूरे नियम के साथ पालन करें.


पीएम मोदी ने की बैठक


दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19, इन्फ्लूएंजा की स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान सावधानी बरतने और सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी और सभी गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) मामलों की लैब निगरानी और टेस्ट बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया. पीएम मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाने का भी आह्वान किया.


ये भी पढ़ें- Delhi Budget: दिल्ली में 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' को लेकर ये है अपडेट, बजट में हुआ एलान