Corona Case: दिल्ली-एनसीआर में बढ़े कोरोना केस बने चिंता का विषय, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट
कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों की सरकारों को अलर्ट किया है.
Corona Case: देश में एक बार फिर कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कुल पांच राज्यों को चिट्ठी लिख चेतावनी दी है. दिल्ली के अलावा गुजरात, हरियाणा, केरल, मिजोरम महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में भी कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है. इसे लेकर केंद्र की तरफ से राज्य सरकारों को अलर्ट किया गया है. इन राज्यों में फिर बढ़ने लगा कोरोना, एनसीआर के स्कूलों में बच्चों के पॉजिटिव होने से बढ़ रहा डर
दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस
राजधानी दिल्ली में 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कुल 743 नए केस आए. जबकि 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच 998 नए केस आ गए हैं. वहीं पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह नए केस करीब 34 फीसदी बढ़ गए हैं. दिल्ली में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. यहां कोरोना संक्रमण दर बीते दो महीने में सबसे ज्यादा है. बीते 10 अप्रैल को दिल्ली में 137 नए मामले आए थे, संक्रमण दर 2.70 फीसदी दर्ज हुई है. इससे पहले, 5 फरवरी को 2.87 फीसदी थी कोरोना संक्रमण दर था. फरवरी के बाद संक्रमण दर बढ़ने से लोगों में चिंता बढ़ गई है.
गुजरात में भी बढ़े कोरोना केस
गुजरात में 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 62 नए केस आए हैं. जबकि 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच 141 नए केस आए. वहीं पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह नए केस करीब 127 फीसदी बढ़ गए हैं.
हरियाणा में भी बढ़े कोरोना केस
हरियाणा में 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 344 नए केस आए हैं. 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच 521 नए केस आए, जबकि पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह नए केस करीब 51 फीसदी बढ़ गए हैं.
इसी के साथ दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में कोरोना के केस बढ़ गए हैं, जिससे अभिभावक चिंतित हो गए हैं. सभी लोग अब सरकारों का मुंह देख रहे हैं कि सरकार का अगला कदम क्या होगा.
गाजियाबाद के आर मंगलम स्कूल में आए केस
गाजियाबाद के वैशाली इलाके में के आर मंगलम स्कूल के 5 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. स्कूल को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है, स्कूल में 2 दिन सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी.
गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल में भी कोरोना केस
इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 4 छात्र कोविड पॉजिटिव पाए गए. सेंट फ्रांसिस स्कूल को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. फिलहाल कुछ दिनों तक बच्चों की ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी.
दिल्ली से सटे नोएडा के स्कूलों में भी कोरोना के नए केस आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Noida Corona News: सावधान! नोएडा के स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचर कोरोना से संक्रमित, मैनेजमेंट ने किया बंद
नोएडा के खेतान स्कूल में केस आए
नोएडा के सेक्टर-40 स्थित खेतान स्कूल में 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले. 3 टीचर और 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही 18 अप्रैल तक के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है.
नोएडा का डीपीएस स्कूल
इसी के साथ नोएडा के सेक्टर 30 के डीपीएस स्कूल में एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है. डीपीएस स्कूल प्रशासन जरुरी कदम उठा रहा है.
इस बाच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना का XE वैरिएंट को लेकर चिंता नहीं है, लेकिन इसे एक प्रकार से चिंता के रूप में शामिल किया जाना बाकी है. लगभग हर एक दिन दुनिया भर में इस वायरस के नए रूपों की खोज की जा रही है, और समय के साथ कई और वैरिएंट के रूप में सामने आएंगे. हमें यह समझना होगा कि जब तक विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा इस वैरिएंट को चिंता की श्रेणी में नहीं माना जाता, हमें घबराने की जरुरत नहीं है. हालांकि, हमें अभी भी सावधानी बनाए रखनी है और महामारी से संबंधित नियमों का पालन करने की जरुरत है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले- अभी घबराने की जरूरत नहीं