Gurugram Corona Update: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार को कोरोना के 416 नए मामले दर्ज हुए. नए मामलों के साथ शहर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1 हजार 461 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल बढ़ते केस चिंता का विषय नहीं हैं क्योंकि ज्यादातर मरीजों में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं और केवल 15 महीज ही अस्पताल में भर्ती हैं.


पॉजिटिविटी रेट में आई कमी
गुरुवार को शहर में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 9.1  प्रतिशत रहा जो बुधवार को 9.6 प्रतिशत के मुकाबले थोड़ा कम था. वहीं अगर शहर में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो गुरुवार को 4563 मरीजों के सैंपल लिये गए जबकि बुधवार को 4217 मरीजों के सैंपल टेस्ट किये गए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वह स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि  हम कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर रहे हैं और संक्रमित व्यक्तियों पर नजर रख रहे हैं.  प्रतिक्रिया दल भी मरीजों की निगरानी कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं.


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो शहर में 9 जून के बाद से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. 9  जून को शहर में कोरोना के 259 केस मिले. वहीं बुधवार को 406 मामले सामने आए. इसको लेकर यादव ने कहा कि केसों के धीरे-धीरे बढ़ने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि लोग कोरोना के प्रति लापरवाह हो गए हैं और नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उन क्षेत्रों में अधिक टेस्ट करेंगे जहां पिछले दो वर्षों में कोरोना के मामले अधिक मिले. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है ताकि स्थिति को बिगड़न से रोका जा सके.


यह भी पढ़ें:


Rajinder Nagar By Poll: राजेंद्र नगर के चुनावी मैदान में उतरेंगे आप सुप्रीमो केजरीवाल, आज से तीन दिन तक करेंगे रोड शो


Delhi Badarpur Rape: दिल्ली के बदरपुर में मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पांच बेटियों का है बाप