Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोविड के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का सबब बन गए हैं. पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना के 331 नए केस मिले, जबकि 288 मरीज इस दौरान ठीक भी हुए.
रविवार को जिले में 3503 कोरोना टेस्ट किये गए, जिनमें से 331 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नई गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट रखने के अलावा कोरोना के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है.
गुरुग्राम में 10 फीसदी पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
पिछले कुछ दिनों में जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि देखी गई है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10 फीसदी पहुंच गया है. रविवार को पॉजिटिविटी रेज 9.45 फीसदी दर्ज किया गया.
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी
शहर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी उछाल देखने को मिला है लेकिन इसके बावजूद एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 1261 पहुंच गया. इसका मतलब साफ है कि जिस तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से नए मरीज भी मिल रहे हैं. रविवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या 15 फरवरी के बाद से सबसे अधिक है. अप्रैल महीने में 24 दिन के अंदर ही कोरोना के 3315 नए मरीज मिल चुके हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों पर बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक होगी, जिसमें कोरोना पर काबू पाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने की उम्मीद है. इस बैठक में शिक्षा विभाग व प्राइवेट स्कूलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. बैठक में प्राइमरी तक के स्कूलों को बंद करने को लेकर भी फैसला हो सकता है.
वर्तमान में 12 मरीज अस्पताल में भर्ती
जिले में कोरोना के मामले बढ़ जरूर रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम हैं. वर्तमान में 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें:
Gurugram News: गुरुग्राम नगर निगम मानसून को लेकर तैयार, जलभराव की समस्या से बचने के लिए ये है प्लान