Corona Guidelines: देश भर में कोरोना वायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है. देश की राजधानी दिल्ली सहित कई ऐसे राज्य हैं, जहां ये पाबंदियां लगाई गई है तो वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं जहां अभी किसी तरह की गाइडलाइन्स जारी नहीं की गई है. आइये जानते हैं कि किन-किन राज्यों में क्या पाबंदियां लगाई गई है?


दिल्ली


दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के साथ-साथ इसके नए वेरिएंट के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने क्रिसमस और नए साल पर होने वाले किसी भी तरह के जश्न पर रोक लगा दी है. वहीं रेस्तरा और बार को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अपनी सेवा देने की अनुमति दी गई है. शादी और अन्य समारोहों में 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे. साथ ही उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां कोरोना के फैलने का खतरा है. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. हॉट स्पॉट वाली जगहों पर टेस्ट, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट अभियान को चलाया जाएगा.


उत्तर प्रदेश


यूपी सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर किसी तरह के जश्न को रद्द कर दिया है. वहीं राज्य के अलग-अलग जगहों के होटलों और क्लबों ने भी इस बार नए साल का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है. नोएडा और लखनऊ में यूपी सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू की हुई है.


महाराष्ट्र


भारत में अब तक सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. इसे देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी है. बीएमसी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें बंद जगहों में केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक और खुले स्थानों में केवल 25 प्रतिशत लोगों की अनुमति है. साथ ही पार्टी के आयोजकों को 200 से अधिक लोगों की सभा होने पर अधिकारियों से अनुमति लेने होगी. लोगों को हर समय कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सार्वजनिक परिवहन में पूर्ण रूप से टीका लगवा चुके लोगों को यात्रा करने की इजाजत होगी. महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों को पूर्ण रूप से टीका लगा होना चाहिए या उनके पास 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए.


कर्नाटक


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न प्रतिबंधित तरीके से होगा. 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता पर रेस्तरां को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी और केवल पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. किसी विशेष कार्यक्रम और डीजे की अनुमति नहीं होगी. नए प्रतिबंध 30 दिसंबर से लागू होंगे और 2 जनवरी तक रहेंगे. सरकार ने क्लब एवं रेस्तराओं को अपनी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है. समारोह स्थलों पर पूर्ण रूप से टीका लग चुके व्यक्तियों के आने की इजाजत होगी.


इसके अलावा तमिलनाडु के चेन्‍नई में नए साल का जश्‍न मनाने वालों को मरीना बीच और अन्‍य समुद्रतटों पर जाने की इजाजत नहीं होगी. वहीं उड़ीसा में होटलों और रेस्‍तरां के लिए नवंबर में जारी पाबंदियां लागू रहेंगी. इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि टीका नहीं लगवाने वालों को एक जनवरी से बस, रेलवे स्टेशन, होटल और मॉल्स में एंट्री नहीं मिलेगी. दूसरी तरफ राजस्‍थान, बिहार, गोवा, केरल, गुजरात, मध्‍य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, उत्‍तराखंड जैसे राज्यों ने अभी किसी पाबंदी का ऐलान नहीं किया है. 


ये भी पढ़ें-


Corona Protocol Violation: दिल्ली के Sarojini Nagar Market में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाकर खरीददारी कर रहे हैं लोग, भीड़ देखकर डर जाएंगे आप!


Omicron Alert in Delhi: अब बिना मास्क के नहीं मिलेगी Sarojini Nagar Market में एंट्री, तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड