Corona in Delhi: पिछले एक महीने में दिल्ली में 66 गुना बढ़ गया कोरोना, जानिए 2 दिसंबर को कितने मामले आए थे
Corona in Delhi: दिल्ली में 2 दिसंबर को कोरोना वायरस के संक्रमण के 41 मामले सामने आए थे. वहीं 1 जनवरी को दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2 हजार 716 नए मामले सामने आए.
दिल्ली में नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को कोरोना के 2 हजार 716 नए मामले पाए गए. वहीं इससे एक महीने पहले 2 दिसंबर को कोरोना के संक्रमण के 41 मामले ही पाए गए थे. यानि की पिछले एक महीने में दिल्ली में मिले कोरोना के मामलों में 66 गुना का उछाल आया है. बीते साल की अंतिम तारीख 31 दिसंबर को 1796 केस मिले थे. दिल्ली में 21 मई को मिले 3 हजार 9 मामलों के बाद 1 दिन में आए सबसे अधिक 1 जनवरी 2022 को सामने आए.
दिल्ली में दिसंबर में कैसे-कैसे बढ़े कोरोना के मामले
दिल्ली में 2 दिसंबर को कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 0.06 फीसदी था. वहीं 1 जनवरी को दिल्ली में केस पॉजिटिविटी रेट 3.44 फीसदी थी. यह भी 21 मई के 4.76 फीसदी केस पॉजिटिविटी रेट के बाद सबसे अधिक है. दिल्ली में केस पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को यह 2.44 फीसदी और गुरुवार को 1.73 फीसदी था.
आइए देखते हैं कि दिल्ली में पिछले एक महीने में कोरोना किस कदर बढ़ा है. दिल्ली में 2 दिसंबर को 41 मामले सामने आए थे. इसी तरह 3 को 54, 4 को 51, 5 को 63, 7 को 51, 8 को 65, 9 को 55, 10 को 41, 11 को 52, 13 को 30, 14 को 45, 16 को 85, 17 को 60, 18 को 86, 19 को 107, 20 को 91, 21 को 102, 22 को 125, 23 को 118, 24 को 180, 25 को 249, 26 को 290, 27 को 331, 28 को 496, 29 को 923, 30 को 1313 और 31 दिसंबर को 1796 केस मिले.
Corona Cases Increase in Prayagraj: प्रयागराज में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में मिल गए इतने मामले
दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी उसी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को दिल्ली में 765 लोगों ने कोरोना को मात दी. इससे पहले शुक्रवार को 467 और गुरुवार को 423 लोग ठीक हुए थे. दिल्ली के अस्पतालों में 2 दिसंबर को 8 हजार 978 बेड उपलब्ध थे. इनमें से 130 पर मरीज भर्ती थे. वहीं 1 जनवरी को उपलब्ध 8 हजार 883 बेडों में से 247 पर मरीज भर्ती थे. इनमें वो मरीज भी शामिल हैं, जिनमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.