Corona Protocol Violation in Sarojini Nagar Market: देश भर में कोरोना वायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में भी इसके बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है लेकिन अभी भी लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे ही नजारा दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में देखने को मिला है, जहां कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सरोजिनी नगर मार्केट का जो वीडियो सामने आया है, वह इस कोरोना काल काफी डराने वाला है. क्योंकि दिल्ली में पिछले 6 महीने के बाद जहां कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है और अब तक 64 मामले सामने आ चुके हैं.



दिल्ली में इतने मामले सामने आने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. सर्दी और त्योहार को देखते हुए भारी संख्या में खरीददारी करने मार्केट पहुंच रहे हैं. साथ ही कोरोना नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं. इस दौरान सरोजिनी नगर मार्केट के हालात ये हो गए कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था और लोग धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग तो छोड़िए कई लोगों ने तो मास्क तक नहीं लगा रखे हैं. वीडियो रविवार का बताया जा रहै है.


क्रिसमस और नए साल को जश्न पर रोक


इस मामले को लेकर सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन का कहना है कि हम लोग दुकान के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तो करा पा रहे हैं लेकिन बाहर लगने वाली भीड़ के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं, इसके लिए प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीडीएमए ने क्रिसमस और नए साल पर होने वाले जश्न पर लोगों के एक साथ जुटने पर रोक लगा दी है. रेस्टोरेंट और बार में फिर से 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता को ही लागू करने का आदेश जारी किया गया है. जबकि शादी समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए जो 22 जून के बाद सबसे ज्यादा है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 495 नए केस दर्ज, 434 लोगों की मौत


Omicron Variant: दिल्ली में क्रिसमस-नए साल के जश्न पर ओमिक्रोन की गाज, नियमों में सख्ती, बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल की समीक्षा बैठक