Corona Vaccination: 100 प्रतिशत कोरोना वैक्सीन देने वाला गुरुग्राम बना हरियाणा का पहला जिला
100% लोगों को कोरोना वायरस के दोनों टीके लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाला गुरुग्राम अब हरियाणा का पहला जिला बन गया है. अब तक 128% नागरिकों को पहली और 100% को दूसरी खुराक मिल चुकी है.
100% Corona Vaccination in Gurugram: देश भर में कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए लोग कोरोना वैक्सीन ले रहे हैं. हरियाणा में भी सरकार और प्रशासन की तरह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्दी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज देने की कोशिश हो रही है. इस बीच हरियाणा को कोरोना वैक्सीन के डोज को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल एनसीआर में आने वाले हरियाणा के जिले गुरुग्राम में 100% लोगों को कोरोना वायरस के दोनों टीके लग गए हैं.
इसके साथ ही 100% लोगों को कोरोना वायरस के दोनों टीके लगाने की उपलब्धि हासिल करने वाला गुरुग्राम अब हरियाणा का पहला जिला बन गया है. अब तक 128% नागरिकों को पहली और 100% को दूसरी खुराक मिल चुकी है. प्रशासन ने इसके लिए लोगों को धन्यवाद कहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम की कुल 18,03,655 आबादी के लिए 41,28,596 वैक्सीन डोज खरीदी गई थी. इसमें से 23,19,720 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 18,08,876 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
गुरुग्राम में मई 2021 में हुई थी कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत
गौरतलब है कि गुरुग्राम में सबसे पहले मई 2021 में कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत की गई थी. इससे पहले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में बताया था कि 60 साल से अधिक के लोगों को पहली डोज 92 प्रतिशत और दूसरी डोज 69 प्रतिशत, 45 से 60 साल को पहली डोज 88 प्रतिशत और दूसरी डोज 61 प्रतिशत, 18 से 44 साल को पहली डोज 90 प्रतिशत और दूसरी डोज 49 प्रतिशत दी गई है। विज ने बताया कि 16 दिसंबर तक कुल पहली खुराक 1,90,36,049 (92 प्रतिशत), कुल दूसरी खुराक 1,17,01,925 (57 प्रतिशत) और कुल 3,07,97,974 खुराक दी गई थी.
ये भी पढ़ें-
Omicron: ओमिक्रोन को लेकर बढ़ रही दहशत, PM Modi कल करेंगे कोरोना की स्थिति पर बैठक
Rafale Deal: ऑफसेट क्लॉज पूरा ना करने पर Modi सरकार सख्त, France की कंपनी पर लगाया भारी जुर्माना